नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ आज देश भर में रिलीज हो गई है. इसके साथ ही आखिरकार 2 साल बाद लोगों को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?


बाहुबली वन के इस सीन ने पूरे देश को पिछले दो साल से परेशान कर रखा है. हर कोई अब यही जानना चाहता है कि बाहुबली वन के आखिरी सीन में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.


कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसका जवाब जानने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक देश भर के कई थिएटर्स में इस फिल्म के टिकट के दाम 2000 रुपए से लेकर 2400 रुपए कर दिए गए हैं. खबरें हैं कि इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद लोग इस फिल्म को पहले दिन देखने का मौका चुकना नहीं चाहते हैं.


आपको बता दें कि बाहुबली 2 को देखने के लिए पूरे देश में क्रेज है. फिल्म की जबर्दस्त एडवांस बुकिंग हुई है. पिछले कुछ दिनों से लोगों ने लंबी लंबी कतारें लगाकर फिल्म की टिकटें खरीदी हैं. एडवांस बुकिंग खुलते ही 24 घंटे के अंदर 10 लाख टिकट बिक गए थे. हर कोई यही जानना चाहता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.


पूरे देश में यह फिल्म 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इससे पहले किसी भी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा 4500 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया. खुद इससे पहले बाहुबली को करीब 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है इसलिए इसे 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.


एसएस राजामौलि की निर्देशित फिल्म में प्रभास टाइटल रोल में हैं, वहीं राणा डुग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी आदि भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. राजमौली का कहना है कि इस फिल्म से सस्पेंस खुल जाएगा. वो अब और सीक्वल नहीं बनाना चाहते.