जब Emraan Hashmi की इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तान के थिएटर्स में मच गई थी भगदड़, एक्टर को बना दिया था टॉप स्टार
Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इस बीच हम आपको एक्टर की एक ऐसी फिल्म बताने जा रहे हैं जिसने पाकिस्तान में धमाल मचा दिया था.
![जब Emraan Hashmi की इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तान के थिएटर्स में मच गई थी भगदड़, एक्टर को बना दिया था टॉप स्टार tiger 3 actor emraan hashmi film jannat became superhit in pakistan जब Emraan Hashmi की इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तान के थिएटर्स में मच गई थी भगदड़, एक्टर को बना दिया था टॉप स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/da195bfc8e191bb3d25215c6cc60ea741698399949776851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वे फिल्म में विलन का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म इमरान और सलमान खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. आज हम आपको इमरान के करियर का एक किस्सा बताने जा रहे हैं.
कैसे 'सीरियल किसर' बने इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई सारे किसिंग सीन दिए हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में वैसे तो ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन उनकी चुनिंदा फिल्मों में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.
इस फिल्म से इमरान ने रखा था बॉलीवुड में कदम
इमरान ने फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद इमरान फिल्म मर्डर में नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत लीड रोल में थीं. इसी फिल्म में दोनों ने कई किसिंग सीन दिए थे, जिसके बाद एक्टर को सीरियल किसर का टैग दे दिया गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट हुई.
इस फिल्म ने इमरान को बनाया टॉप एक्टर
'मर्डर' के बाद इमरान ने 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'अक्सर', वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई और 'गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया. इन सब फिल्मों के बाद इमरान की एक फिल्म आई जन्नत. इस फिल्म ने एक्टर को टॉप स्टार बना दिया. फिल्म की कहानी गाने और इमरान की एक्टिंग ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया.
इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तानी सिनेमाघरों में मची थी भगदड़
जन्नत को पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया था. जब फिल्म पाकिस्तान के लाहौर में रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में इमरान की इस फिल्म को देखने के लिए भगदड़ मच गई. इस फिल्म का प्रपोजल सीन तो आज भी एक अलग ही फैनबेस रखता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)