Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग शुरू, पहले ही दिन बिकी इतनी टिकटें, 'जवान' का तोड़ेगी रिकॉर्ड?
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. इससे पहले रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो गई है.

Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. भाईजान की फिल्म का फैंस आंख गड़ाए इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी 7 दिन बचे हैं. लेकिन इससे पहले ही 5 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
शुरू हुई टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली है. फैंस भाईजान की फिल्म के लिए इस कदर दीवाने हैं कि थिएटर्स में 7 बजे के पहले शो को सुबह 6 बजे का कर दिया गया है. आज से शुरू हुई इस बुकिंग में दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच शो की बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है.
पहले दिन टाइगर 3 के बिके इतने टिकट
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में काफी अच्छा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ही फिल्म के हिंदी वर्जन के 3292 टिकट्स बिक गए हैं, जिससे 89 लाख रुपये की कमाई हो गई है. वहीं आईमैक्स 2डी में 831 और 2डीएक्स में 67 टिकट खरीदे गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 1.45 करोड़ की कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
वही, सिंगल स्क्रीन्स पर भी फिल्म के टिकट बिक रहे हैं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगल स्क्रीन में पहले तीन दिन तक की करीब 2800 टिकटें बिक चुकी हैं. इतना ही नहीं साउथ की तरफ भी फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
क्या सलमान की फिल्म तोड़ पाएगी शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड
अब अगर यहां टाइगर 3 का शाहरुख खान की पठान और जवान से कम्पैरिजन करें तो, एडवांस बुकिंग के मामले में पठान ने 117 हजार और जवान ने 254 हजार तक बुक माय शो पर टिकट बुक हुए थे. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सलमान की फिल्म शाहरुख कीी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
Advance Booking in first 24 hours >>#Jawan - 254K on BookMyShow#Pathaan - 117K on National Chains#Tiger3 - 36K on BookMyShow#ShahRukhKhan has gone way ahead. No one is close to him. He will end all the debate this year. Even #SalmanKhan is like Rajpal Yadav in front of him… pic.twitter.com/fkNafG12F9
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 5, 2023
बता दें कि, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने इस खास अंदाज में अपने पति Virat Kohli को किया बर्थडे विश, कहा- 'मैं आपसे ताउम्र प्यार करूंगी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

