Tiger 3 Advance Booking Report: पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है Salman Khan की 'टाइगर 3', जानें एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई हुई
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल कर सकती है.
![Tiger 3 Advance Booking Report: पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है Salman Khan की 'टाइगर 3', जानें एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई हुई Tiger 3 Advance Booking Collection Day 1 Salman Khan Katrina Kaif Film may break Shah Rukh Khan Jawan Pathaan Record on opening Day Tiger 3 Advance Booking Report: पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है Salman Khan की 'टाइगर 3', जानें एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/1b9f1bb58197690438706b34fa398ffa1699255686423209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Advance Booking Day 1: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फैंस टाइगर और जोया को दोबारा स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसी के साथ अब खबर आई है कि फिल्म एडवांस बुकिंग कलेक्शन पर राज कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
‘टाइगर 3’ की पहले दिन कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट कर जानकी दी थी कि ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग चल रही है. उन्होंने लिखा था, "एक दशक से ज्यादा समय में किसी भी हिंदी फिल्म ने दिवाली के दिन रिलीज होने की हिम्मत नहीं की हैक्योंकि शाम के शो में फिल्म बिजनेस में गिरावट आती है.”
एक और पोस्ट में, तरण आदर्श ने बताया कि टाइगर 3 ने अब तक नेशनल चेन्स में अपने ओपनिंग डे के लिए 44 हजार 500 टिकटें बेच ली हैं. जहां पीवीआर आईनॉक्स ने पहले दिन टाइगर 3 के 37,000 टिकट बेचे हैं, वहीं सिनेपोलिस ने भी सलमान खान स्टारर फिल्म के लिए 7,500 टिकट बेचे हैं. भारत में टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शनिवार, 4 नवंबर को शुरू हो गई थी.
View this post on Instagram
पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है ‘टाइगर 3’
सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की पहले दिन बंपर कमाई की उम्मीद है. दरअसल सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.2 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है और 140000 से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं. ,
इस बीच, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए, फिल्म क्रिटिक्स सुमित कंडेल ने पोस्ट शेयर कर बताया कि टाइगर 3 अपने पहले दिन 40 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है. उन्होने पोस्ट में लिखा,” सही कंटेंट के साथ सलमान खान बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर हैं, टाइगर3 की एडवांस सेल 40 करोड़ रुपये + नेट की ओपनिंग इंडीकेट करती और पहले दिन इससे ऊपर जा सकती है. दिवाली लक्ष्मी पूजा के दिन को देखते हुए यह आंकड़ा इनसेन है. मंडे से ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ के टिकट काउंटरों पर मारा-मारी होगी. भारी एडवांस बुकिंग को को पूरा करने के लिए पूरे भारत में मिड नाइट शो जोड़े जाएंगे.
#SalmanKhan with correct content is a BOX OFFICE MONSTER #Tiger3 Advance sale indicates opening of ₹ 40 cr + nett & may go above it on Day -1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 5, 2023
This figure is INSANE considering Diwali Laxmi Puja day.
From Monday there will be MAARA MAARI at ticket counters east west north… pic.twitter.com/amUt1IJ6Tp
कब रिलीज होगी ‘टाइगर 3’?
बता दें कि ‘टाइगर 3’ यशराज फिल्म्स की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में फैंस टाइगर (सलमान खान स्टारर) और जोया (कैटरीना कैफ स्टारर) को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं., वहीं कई लोग फिल्म में पठान (शाहरुख खान) के कैमियो को देखने के लिए भी काफी एक्साइट हैं. हालाँकि, टाइगर 3 में SRK के कैमियो के बारे में कोई डिटेल नहीं आई है. वहीं ‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट की बात करें को फिल्म में कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात के साथ इमरान हाशमी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म दिवाली पर यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)