Tiger 3 Advance Booking: दिवाली पर पटाखों से ज्यादा होगा 'टाइगर 3' का शोर! एडवांस बुकिंग में ही कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन
Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
![Tiger 3 Advance Booking: दिवाली पर पटाखों से ज्यादा होगा 'टाइगर 3' का शोर! एडवांस बुकिंग में ही कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन tiger 3 advance booking salman khan katrina kaif movie crosses 10 crore in advance booking Tiger 3 Advance Booking: दिवाली पर पटाखों से ज्यादा होगा 'टाइगर 3' का शोर! एडवांस बुकिंग में ही कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/bddd70fb530846f60109ae6d66ba50d11699419910376355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वह हर बार ऐसी फिल्म लेकर आते हैं जिसे देखकर उनके फैंस का दिल खुश हो जाता है. इस दिवाली पर सलमान टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं. जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. दिवाली पर सलमान की ट्रीट होने वाली है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में फैंस को फिल्म की झलक मिल गई है. टाइगर 3 का अब बस रिलीज होने का इंतजार है. ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई थी. फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 अब तक सभी दिनों का मिलाकर 10 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
24 घंटे चलेगा शो
सलमान खान की टाइगर 3 की खास बात है कि इसके शो 24 घंटे होने वाले हैं. अहमदाबाद में एक थिएटर में टाइगर 3 का शो रात 2 बजे होने वाला है. वहीं इंटरनेशनल बात की जाए तो मिडिल ईस्ट में टाइगर 3 का शो रात 12:05 बजे से शुरू होने वाला है. शोज को देखकर लग रहा है कि दिवाली की छुट्टी का कोई असर नहीं होने वाला है.
टाइगर 3 की बात करें तो इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी का फिल्म में नेगेटिव किरदार है. सलमान खान और इमरान हाशमी के जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं. टाइगर 3 में शाहरुख खान के पठान के किरदार का कैमियो होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)