Tiger 3 Box Office Collection Day 1- एक बार फिर बॉलीवुड का टाइगर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहा है. सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ कल यानि 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हो रही है. जिसको लेकर भाईजान के फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. अब टाइगर सीरीज की अगली फिल्म दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आ सकती है. हालांकि दिवाली के दिन रिलीज और ताबड़तोड़ प्री बुकिंग तो अभी फिल्म के लिए अच्छे संकेत दे रही है. इन्हें देखकर तो ये ही लग रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ये फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया होगा. 


एडवांस बुकिंग में मिला अच्छा रिस्पॉन्स


‘टाइगर 3’ की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी. जिसमें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऐसा होना लाजिमी भी था क्योंकि फिल्म में सलमान खान अपने टाइगर अवतार से चार चांद लगा रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई जवान, गदर 2 और पठान जैसी बड़ी फिल्मों को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. ऐसे में सभी की निगाहें अब आने वाले सोमवार पर ये देखने के लिए टिकी हुई है. आखिर सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.  



पहले दिन कितना कमाएगी टाइगर 3


वहीं कोईमोई के अनुसार ‘टाइगर 3’ की अब तक की एडवांस बुकिंग से ये पता चलता है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन और दिवाली पूजन के वक्त भी 35 से  42 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है. बता दें कि फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इसमें इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभा रहे हैं. जिन्हें पर्दे पर देखने के लिए फैंस खूब एक्साइटिड हैं.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2023: सिंपल लहंगे से हो गए बोर...तो दिवाली पर ट्राई करें कृति सेनन का ये डिजाइनर ब्लाउज वाला लहंगा, महफिल की बन जाएंगे जान