Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर जबरदस्त बज़ है. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद लोगों के बीच पहले दिन मूवी देखने के लिए होड़ मच गई है. लोग धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान की 'टाइगर 3' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर सकती है. आइये जानते हैं कि फिल्म के ओपनिंग डे बिजनेस को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.
'टाइगर 3' की दूसरे दिन हो सकती है बंपर कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' पहले दिन 40 करोड़ या फिर उससे ज्यादा कमाई कर सकती है. दिवाली के दिन कमाई का ये आंकड़ा बहुत बड़ा है. दूसरे दिन यानी सोमवार को टिकट के लिए कांउटर पर जबरदस्त भीड़ हो सकती है.
40 करोड़ तक होगा पहले दिन का बिजनेस
दूसरी तरफ, रोहित जायसवाल ने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि 'टाइगर 3' ओपनिंग डे पर 44 से 48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है, लेकिन अब उनकी राय बदल गई है. अब उनका कहना है कि फिल्म 37 से 40 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाएगी. हालांकि, ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया है.
फ्लॉप फिल्में भी करती हैं 100 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'सलमान खान ऑर्गेनिक हीरो हैं. उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करती हैं. हिट फिल्में तो 300 करोड़ का कलेक्शन करती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. यही वजह है कि सलमान की फिल्मों के साथ कोई क्लैश नहीं करता है क्योंकि ये सुसाइड करने जैसा है.
रिलीज से पहले हो गई 10 करोड़ की कमाई
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) दिवाली के दिन 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 'टाइगर 3' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं मूवी है और कमाल की बात है कि सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें-3 सुपरस्टार ने ठुकराया, फिर अमिताभ बच्चन के हाथ लगी फिल्म, 45 साल पहले कल्ट क्लासिक साबित हुई मूवी