Tiger 3 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' की दहाड़ पड़ी ठंडी, अब चंद करोड़ कमाने में भी फिल्म के छूट रहे पसीने, जानें-13वें दिन का कलेक्शन
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खन की ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर अब काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. रिलीज के 13वें दिन तो सलमान खान की फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.
Tiger 3 Box Office Collection Day 13:सलमान खान और कैटरीना कैफ की दिवाली रिलीज स्पाई-थ्रिलर ‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है. हालांकि फिल्म ने बंपर ओपनिंग की थी और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन भी काफी शानदार रहा था जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘टाइगर 3’ शाहरुख खान की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को तोड देगी. लेकिन फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और ये शाहरुख की दोनों फिल्मों की कमाई के मुकाबले आधा भी नहीं कमा पाई है. ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में हर दिन भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को कितनी कमाई की है?
‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया?
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का रिलीज से पहले काफी बज था और ये फिल्म दिवालीपर 12 नंबर को रिलीज हुई थी. त्योहार के बावजूद सलमान खान स्टारर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ इसने सिनेमाघरों में पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ धुंधाधार ओपनिंग की. इसके बाद फिल्म ने एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया और अपने कैश रजिस्टर में पहले हफ्ते में 187.65 करोड़ का कलेक्शन जोड़ लिया. लेकिन इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में ऐसी गिरावट आई कि इसके लिए चंद करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया. बता दें कि दूसरे हफ्ते का ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67.22 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. जो काफी निराशानजक है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को महज 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘टाइगर 3’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 258.37 करोड़ रुपये हो गई है.
‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ कमाना बेहद मुश्किल
‘टाइगर 3’ के बॉक्स ऑफिस पर हालात बेहद खराब हैं. फिल्म अब कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और बमुश्किल चंद करोड़ की कमाई कर पा रही है. ऐसे हाल में ‘टाइगर 3’ का 300 करोड़ कमाना काफी मुश्किल लग रहा है. वहीं अब ‘टाइगर 3’ की राह में रोड़ा अटकाने के लिए रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी एक दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी. 'एनिमल' का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखा जा रहा है और इसके पहले दिन 50 करोड़ की बंपर ओपनिंग की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में ‘टाइगर 3’ के लिए 'एनिमल' के आगे टिकना काफी मुश्किल होगा. खैर ये देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म के आगे कितना कारोबार कर पाती है.
यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss 17' में बंद Aishwarya Sharma... बाहर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने खोल दिए बड़े राज, बोले- 'मेरे पास सारे सबूत हैं'