Tiger 3 Box Office Collection Day 16: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. इस दौरान फिल्म ने 44 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की और इसका पहला हफ्ता भी शानदार रहा. हालांकि दूसरे हफ्ते में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की वजह से ‘टाइगर 3’ की कमाई काफी प्रभावित हुई और इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी गई. बावजूद इसके ‘टाइगर 3’ने रिलीज के 15 दिनों में 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं सलमान खान की फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 16वें दिन कितनी कमाई की?
‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी दमदार रही थी और ये फिल्म सलमान खान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बनी. टाइगर फ्रेंचाइजी की इस    तीसरी इंस्टॉलमेंट को दर्शकों से पहले हफ्ते में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसका वीक 1 का कलेक्शन 187. 65 करोड़ रुपये रहा. हालांकि इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई और इसका वीक 2 का कलेक्शन 67.22 करोड़ रुपये रहा. वहीं इस वीकेंड पर ‘टाइगर 3’ की कमाई में थोड़ा उछाल भी देखा गया. जहां दूसरे शनिवार फिल्म ने 5.77 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं तीसरे संडे फिल्म की कमाई 6.75 करोड़ रुपये रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने तीसरे मंडे को महज 2.60 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘टाइगर 3’ का 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 273.8 करोड़ रुपये हो गया है.


‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना बेहद मुश्किल
‘टाइगर 3’ की कमाई में एक बार फिर मंडे को भयंकर गिरावट दर्ज की गई. फिल्म तीसरे सोमवार को 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ‘टाइगर 3’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका अब बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है. ऐसे में सलमान की इस फिल्म का 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी बेहद मुश्किल लग रहा है. वहीं इस हफ्ते रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. ऐसे में रणूीप कपूर और विक्की कौशल की फिल्म के आगे सलमान खान की फिल्म का टिकना भी बेहद मुश्किल है. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.


ये भी पढ़ें-‘क्या खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई’...जब जूही चावला से पूछा गया ये सवाल, जवाब सुन रह जाएंगे दंग