Tiger 3 Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर Tiger 3 की थम रही सांसे, 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना हुआ मुश्किल, जानें-17वें दिन का कलेक्शन
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर अब सांसे फूल रही हैं. फिल्म के लिए चंद करोड़ कमाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. तीसरे मंगलवार तो फिल्म ने बेहद कम कलेक्शन किया.
![Tiger 3 Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर Tiger 3 की थम रही सांसे, 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना हुआ मुश्किल, जानें-17वें दिन का कलेक्शन Tiger 3 Box Office Collection Day 17 Salman Khan Film earn 2 crore 25 lakh on seventeenth day third Tuesday Tiger 3 Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर Tiger 3 की थम रही सांसे, 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना हुआ मुश्किल, जानें-17वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/1d860b03787fd8d029767d2d74b094ed1701187438153209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Box Office Collection Day 17: टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘टाइगर 3’ इस 12 नवंबर (दिवाली के दिन) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. स्पाई-थ्रिलर को त्योहार होने के बावजूद बंपर ओपनिंग मिली. हालांकि रिलीज के पहले हफ्ते तक जमकर नोट छापने के बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई ऐसी गिरी की ये फिर उठ नहीं पाई. अब ‘टाइगर 3’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. चलिए यहां जानते हैं और इसकी कमाई में भयंकर गिरावट भी जारी है. चलिए यहां जानते हैं सलमान खान की फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 17वें दिन कितनी कमाई की?
सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी और रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. इसी के साथ ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ ही हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी दिवाली ओपनर भी बनी.
फिल्म का सभी भाषाओं में पहले हफ्ते का कलेक्शन 187.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कमाई में गिरावट के बाद 67.22 करोड़ का बिजनेस किया. अब ‘टाइगर 3’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और बॉक्स ऑफिस पर ये रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही है. तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘टाइगर 3’ ने तीसरे संडे 6.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं मंडे को ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में 58.52 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार यानी 17वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को महज 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 276.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल
‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर अब बुरा हाल है. फिल्म के लिए चंद करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म की ये हालत देखकर अब इसका 300 करोड़ के आंकड़े को छूना बेहद मुश्किल लग रहा है. वैसे भी सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. ऐसे में इन फिल्मों के तूफान के आगे ‘टाइगर 3’ का उड़ना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Animal: 66 साल के अनिल कपूर ने 54 साल के Bobby Deol को दी टक्कर, बॉडी देखकर लोग बोले 'बाप बाप होता है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)