Tiger 3 Box Office Collection Day 5: ‘टाइगर 3’ की पांचवें दिन आधी से भी कम रह गई कमाई, Salman Khan की फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग
Tiger 3 Box Office Collection: शुरुआती तीन दिनों में धुंआधार कलेक्शन करने के बाद ‘टाइगर 3’ की कमाई में बुधवार से गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को तो फिल्म ने बहुत कम कलेक्शन किया है.
![Tiger 3 Box Office Collection Day 5: ‘टाइगर 3’ की पांचवें दिन आधी से भी कम रह गई कमाई, Salman Khan की फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग Tiger 3 Box Office Collection Day 5 Salman Khan Film earn 18 Crore 50 Lakhs On Fifth Day Thursday Tiger 3 Box Office Collection Day 5: ‘टाइगर 3’ की पांचवें दिन आधी से भी कम रह गई कमाई, Salman Khan की फिल्म का गुरुवार का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/a690dcc91de2b764027fb07ab19892ff1700148418710209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसकी ओपनिंग काफी धमाकेदार रही थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इसके बाद भी फिल्म ने धुंआधार कमाई की लेकिन सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में बुधवार से गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है?
‘टाइगर 3’ ने पांचवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
सलमान खान की एक्शन पैक्ड मूवी ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘टाइगर 3’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे ओपनिंग डे पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया. पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की इसके बाद दूसरे दिन ‘टाइगर 3’ ने 59.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन इसने रफ्तार बरकरार रखते हुए 44.3 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, चौथे दिन फिल्म को पहली बार गिरावट का सामना करना पड़ा और इसने 21.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.
- इसी के साथ ‘टाइगर 3’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 187.65 करोड़ रुपये हो गया है.
‘पठान’-‘जवान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ की ओपनिंग दमदार रही लेकिन अब पिछले दो दिनों से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक कि रिलीज के पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म शाहरुख खान की पठान-जवान और सनी की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जहां पठान ने रिलीज के पांचवें दिन 60.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था तो वहीं जवान ने 32.92 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं गदर 2 का पांचवें दिन का कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये रहा था. इनके मुकाबले टाइगर 3 पांचवें दिन महज 18.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.
फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आएगा. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी पर फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor की तरह इस टीवी एक्ट्रेस को भी मिली थी वॉर्निंग, शादी के बाद खत्म हो जाएगा करियर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)