Tiger 3 Box Office Collection Day 6 Worldwide: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. दोनों सितारों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर छा गई है और हर दिन ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भारत में सलमान खान की 'टाइगर 3' ने लगभग 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और अब इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है.
विदेशों में छप्परफाड़ हो रही 'टाइगर 3' की कमाई
'टाइगर 3' देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने दुनिायाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 322 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.
भारत में 200 करोड़ के पार हुई 'टाइगर 3'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'टाइगर 3' का भारत में खाता 44.50 करोड़ से खुला था. इसमें तेलुगु और तमिल वर्जन की कमाई भी शामिल है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 59.25 करोड़ हुई थी. इस तरह दो दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. शुक्रवार को 'टाइगर 3' ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 200.50 करोड़ रुपये हो चुकी है.
टाइगर 3 में विलेन बनकर छा गए इमरान हाशमी
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन बनकर छा गए हैं. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बन चुकी हैं. कमाल की बात है कि सभी मूवीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी.