Tiger 3 Box Office Collection Day 8: संडे को Tiger 3 की कमाई में भयंकर ड्रॉप, World Cup ने Salman Khan की फिल्म को डुबो दिया! जानें कलेक्शन
Tiger 3 Box Office Collection Day 8: टाइगर 3 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला. हालांकि, अब वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का असर फिल्म की कमाई पर पड़ने वाला है.
![Tiger 3 Box Office Collection Day 8: संडे को Tiger 3 की कमाई में भयंकर ड्रॉप, World Cup ने Salman Khan की फिल्म को डुबो दिया! जानें कलेक्शन Tiger 3 Box Office Collection Day 8 Salman khan film earning drop ahead of India vs aus World Cup 2023 Tiger 3 Box Office Collection Day 8: संडे को Tiger 3 की कमाई में भयंकर ड्रॉप, World Cup ने Salman Khan की फिल्म को डुबो दिया! जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/0a40bd50ad83893cb601a98393a833931700385948521587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने 7 दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि, आठवें दिन की फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है. सभी की निगाहें मैच पर टिकी हैं और इसी का असर फिल्म टाइगर 3 की कमाई पर दिख सकता है.
आठवें दिन कितना कमाएगी टाइगर 3
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म आठवें दिन सभी भाषाओं में महज 4.03 करोड़ की कमाई कर सकती है. बता दें कि ये आंकड़ें अभी फाइनल नहीं है. फिल्म के आठवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल आंकड़ें सामने नहीं आए हैं.
फिल्म ने सातवें दिन (शनिवार) 18.75 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 220.25 करोड़ हो गया है.
फिल्म के 7 दिनों के आंकड़ें
बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 43 करोड़ की कमाई की थी. वहीं डब वर्जन ने 1.50 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए 44.50 करोड़ का बिजनेस किया.
इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 58 करोड़ और डब वर्जन 1.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने टोटल 44. 75 करोड़ का कलेक्शन किया. भाई दूज वाले दिन (चौथा दिन) फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने टोटल 21. 25 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन 18 करोड़ और डब वर्जन .50 करोड़ कमाए.
6th दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली. टाइगर 3 ने टोटल 13.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ सातवें दिन कमाई में उछाल आया और 18.75 करोड़ का बिजनेस किया.
अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 214.25 करोड़ और डब वर्जन ने 6 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 357 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)