Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) ने दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. कमाई के मामले में मूवी की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई थी, लेकिन अब इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है. 'टाइगर 3' की रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात है कि 8 दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है. आइये आपको 'टाइगर 3' की कमाई का पूरा हिसाब-किताब बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी शुरुआत
'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर 44.50 करोड़ से खाता खुला था. सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन की हुई थी. दूसरे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 59.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जो कि पहले दिन से 33.15 फीसदी ज्यादा था. वहीं, मंगलवार को फिल्म ने 44.3 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले दिन की अपेक्षा 25.23 फीसदी ज्यादा रही. बुधवार को भी फिल्म की कमाई का यही हाल रहा. 52.37 फीसदी गिरावट के साथ फिल्म ने 21.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
हर दिन फिल्म की कमाई में हुई गिरावट
- गुरुवार को सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की कमाई में 12.32 फीसदी गिरावट नजर आई और 18.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ.
- मूवी ने पहले हफ्ते सिर्फ 187.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते की शुरुआत शुक्रवार से हुई और फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
- गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को कमाई में 28.38 फीसदी गिरावट दर्ज हुई. शनिवार को फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.75 करोड़ हुआ.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 'टाइगर 3' की कमाई 10.25 करोड़ रुपये हुई है. इस तरह हर दिन फिल्म की कमाई लगातार घट रही है.
8 दिन में बजट तक नहीं निकाल पाई 'टाइगर 3'
- बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' (Tiger 3) को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन भारत में पिछले 8 दिनों में इसकी टोटल कमाई 229 करोड़ रुपये हुई है.
- इस तरह देखा जाए तो सलमान खान की फिल्म इंडिया में अभी तक अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है.
- रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का बजट एक्टर की फीस को छोड़ दिया जाए, तो सिर्फ 150 करोड़ रुपये था और इसने 339.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी.