Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड थे. फाइनली 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. त्योहार होने के बावजूद फिल्म ने 44 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग की. फिल्म ने एक हफ्ते तक अच्छा कारोबार किया और 220 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी कर लिया. हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.


वहीं ‘टाइगर 3’ की कमाई पर दूसरे रविवार को भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच की वजह से भी काफी असर पड़ा और ये महज 10 .5 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. इसके बाद सेकंड मंडे को फिर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया. वहीं अब  फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर ऐसा दावा किया है जो बेहद झटका देने वाला है.


‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ कमाना भी बेहद मुश्किल
फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर ‘टाइगर 3’  के कलेक्शन को लेकर शॉकिंग दावा किया है. सुमित काडेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, " टाइगर 3 ने सोमवार को सिंगल डिजिट में कमाई की है, वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन अब संभव नहीं है क्योंकि यहां से 124 करोड़ जुटाना बेहद मुश्किल है.जब तक कोई चमत्कारी बदलाव नहीं होता तब तक भारत में 300 करोड़ नेट कलेक्शन भी डाउटफुल लग रहा है." 


‘टाइगर 3’ के डे वाइज कमाई के आंकड़े



  • पहला दिन- 44.5 करोड़ रुपये

  • दूसरा दिन- 59.25 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन- 44.3 करोड़ रुपये

  •  चौथा दिन- 21.1 करोड़ रुपये

  • पांचवां दिन-18.5 करोड़ रुपये

  • छठा दिन- 13.25 करोड़ रुपये

  • सातवां दिन-18.5 करोड़ रुपये

  • आठवां दिन- 10.5 करोड़ रुपये

  • नौंवा दिन- 7.18 करोड़ रुपये

  • कुल कलेक्शन- 236.43 करोड़ रुपये


'टाइगर 3' स्टार कास्ट
'टाइगर 3' में सलमान खान ने एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया के किरदार में कमबैक किया है. वहीं फिल्म ने इमरान हाशमी ने विलने का किरदार निभाया है. रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कईं कलाकारों ने फिल्म ने अहम रोल निभाया है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने स्पेशल कैमियो किया है. 'टाइगर 3' टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. 


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार, जिसने 12 साल के करियर में बना ली अकूत संपत्ति, इन 5 महंगी चीजों का है मालिक