Tiger 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में अभी भी जारी है ‘टाइगर’ की दहाड़, 500 करोड़ से महज इतने कदम दूर है सलमान की फिल्म
Tiger 3:सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' भले ही इंडिया में अच्छी कमाई ना कर रही है. लेकिन ये वर्ल्डवाइड बहुत जल्द 500 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है. जानिए फिल्म का अभी तक कलेक्शन....

Tiger 3 Worldwide Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' जब पर्दे पर रिलीज हुई थी. तो फैंस में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन से ये साफ होता जा रहा है कि फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. इसलिए डोमेस्टिक कलेक्शन में फिल्म अभी तक 300 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. लेकिन बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ‘टाइगर 3’ ने अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है. नीचे जानिए क्या फिल्म का अभी तक का कलेक्शन......
जानिए 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार 'टाइगर 3' ने वर्ल्डवाइड 449.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जिसके बाद फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है. वहीं इंडिया में फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में 276.05 का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने अभी तक अपने बजट का पैसा भी पूरा नहीं किया है. सलमान खान की ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है.
View this post on Instagram
'एनिमल' और 'सैम बहादुर' से मिलेगी टक्कर
वहीं अब ये माना जा रहा है कि 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की वजह से भी ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन में काफी कमी आ सकती है. खबरों के अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 9 करोड़ तक की कमाई कर ली है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म ने भी अभी तक एडवांस बुकिंग में लाखों की कमाई कर ली है.
फिल्म में इमरान हाशमी ने लगाए चार चांद
‘टाइगर 3’ में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा इमरान हाशमी ने विलेन बनकर फिल्म में चार चांद लगा दिए है. तीनों की तगड़ी को दर्शक काफी सराह भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

