(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tiger 3: सलमान खान की फिल्म Tiger 3 क्यों हो रही है दिवाली पर रिलीज? असली वजह आई सामने
Tiger 3: ‘टाइगर 3' को दिवाली पर रिलीज किया जा रहा है इसे लेकर काफी बहस हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि लक्ष्मी पूजन के चलते फिल्म की कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है.
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3' इस दिवाली यानी 12 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है इसी के साथ इस फिलम की बंपर एडवांस बुकिंग भी हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए ‘टाइगर 3' के रिलीज से पहले रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है.
वहीं बता दें कि वाईआरएफ स्पाइवर्स की ये पहली फिल्म है जो दिवाली पर रिलीज हो रही है. यशराज फिल्म्स का ‘टाइगर 3' को दिवाली पर रिलीज करना कई लोगों के लिए अनकंवेंशनल है और इस पर कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है. वहीं अह यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों ‘टाइगर 3' को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा रहा है.
'टाइगर 3' क्यों दिवाली पर की जा रही है रिलीज?
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने खुलासा किया कि उन्होंने 'टाइगर 3' की रिलीज की तारीख के रूप में दिवाली, 12 नवंबर को क्यों चुना. उन्होंने कहा, जब भी हम यशराज फिल्म में कोई फैसला लेते हैं, तो हम हमेशा सोचते हैं कि 'इससे फिल्म के टोटल फाइनल बिजनेस पर क्या प्रभाव पड़ेगा?' जब साल शुरू हुआ तो 'पठान' रिलीज हुई और 'पठान' के वक्त हमने फैसला लिया कि हम 26 की बजाय 25 जनवरी को पिक्चर रिलीज करें. उन्होंने आगे कहा, 'हम एक दिन पहले फिल्म लेकर आए थे और उस मूवी का कलेक्शन बहुत ज्यादा था क्योंकि बिजनेस 500 करोड़ रुपये से ऊपर चला गया और 544 करोड़ रुपये हो गया.यही स्ट्रेटजी ‘टाइगर 3' के लिए भी इस्तेमाल की गई है. ”
सलमान की फिल्म देखकर लोग मनाना चाहेंगे दिवाली
उन्होंने कहा, “ हम शाहरुख के स्टारडम को लेकर कॉन्फिडेंट थे. हमें सलमान खान के स्टारडम पर भी पूरा भरोसा है. लक्ष्मी पूजा वह दिन है जब घर में पूजा-अर्चना होती है. यह समय है जब लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं.पिछले 11 सालों में किसी भी मेकर ने लक्ष्मी पूजा के दिन फिल्म रिलीज नहीं की है. हमें लगता है कि आबादी का कुछ हिस्सा ऐसा है जो सलमान खान की फिल्म देखकर दिवाली मनाना चाहेगा क्योंकि ये टाइगर की फिल्म का तीसरा पार्ट है. फिल्म बिजनेस के लिए साल के सबसे कमजोर दिन पर भी एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. (24 घंटे के शो के लिए) हमने फैसला थिएटर मालिकों पर छोड़ दिया है.”
दिवाली के दिन नाइट शोज देखने आएंगे लोग
उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "यह लक्ष्मी पूजा के बाद का टाइम है. हमने देखा है कि बहुत सारे लोग नाइट शो में जाते हैं, इसलिए 1 बजे के शो और 12:30 बजे के शो प्रोग्राम किए गए हैं जिनकी अच्छी सेल हो रही है. हमें लगता है कि शाम को थोड़ी गिरावट होगी जब ज्यादातर लोग पूजा में बिजी होंगे लेकिन वे रात में आ सकते हैं और पिक्चर देख सकते हैं."
'टाइगर 3' की पहले दिन की बंपर हुई है एडवांस बुकिंग
वहीं 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसके आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. फिल्म के अब तक पहले दिन के लिए 586650 टिकट बिक चुके हैं और अब तक इसने प्री टिकट सेल से 15 करोड़ 58 लाख की कमाई भी कर ली है. बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने भी लीड रोल प्ले किया है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस पांचवीं फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी स्पेशल कैमियो है.