Tiger 3 Advance Booking Report Day 10: 'टाइगर 3' काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई घटती बढ़ती रही और इसने एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.


 हालांकि सेकंड संडे से फिल्म बेहद कम बिजनेस कर रही है. दूसरे रविवार 'टाइगर 3' ने महज 10.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया. वही सेकंड मंडे और तगड़ा झटका देने वाला रहा. दरअसल सलमान खान की फिल्म ने दूसरे सोमवार महज 7.18 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं  फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है जिसने मेकर्स की रातों की नींदें उड़ा दी है. चलिए यहां जानते हैं 'टाइगर 3' ने 10वें दिन कितनी एडवांस बुकिंग की है.


'टाइगर 3' ने 10वें दिन कितनी एडवांस बुकिंग की?
सलमान खान एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म ने  पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 23 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 5वें दिन तक आते-आते एडवांस बुकिंग की कमाई में भारी गिरावट आई और ये महज 4-5 करोड़ में सिमटकर रह गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' ने पांचवें दिन के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में सिर्फ 4.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 


वहीं फिल्म की 10वें दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और टेंशन बढाने वाली है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 10वें दिन, टाइगर 3 ने अपने एडवांस बुकिंग केलक्शन में केवल 1.15 करोड़ ग्रॉस (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) एड किया है. यह कल के कुल 1.51 करोड़ (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) से लगभग 24% कम है.


'टाइगर 3' की कमाई हर दिन घट रही है
गौरतलब है कि वीकडेज में फिल्मों की कमाई की स्पीड कम हो जाती हैं, लेकिन इतना बड़ा अंतर नहीं देखा जाता और वो भी टाइगर थ्रीक्वल जैसी बड़ी फिल्म के लिए. दिलचस्प बात ये है कि टाइगर 3 में पठान के रूप में शाहरुख खान और वॉर में कबीर के रूप में ऋतिक रोशन ने भी कैमियो किया है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक ले जाने के लिए काफी हैं, भले ही कंटेंट अच्छा न हो. बावजूद इसके 'टाइगर 3' की कमाई में गिरावट जारी है. इन सबके बीच फिल्म क्रटिक्स सुमित कादिल ने शॉकिंग दावा किया है. सुमित ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'टाइगर 3' के लिए वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार करना तो छोड़िए इंडिया में नेट 300 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है.


बता दें कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' 12 नवंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. 


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार, जिसने 12 साल के करियर में बना ली अकूत संपत्ति, इन 5 महंगी चीजों का है मालिक