(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tiger 3 Box Office Prediction Day 1: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारेगी 'टाइगर 3'! जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी Salman Khan की फिल्म
Tiger 3 Box Office Prediction Day 1: सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपेनिंग करने वाली है.
Tiger 3 Box Office Prediction Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म दिवाली के पावन अवसर पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपेनिंग करने वाली है. इसके साथ ही फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने में कामयाब हो जाएगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने 'टाइगर 3' की 'अच्छी' एडवांस बुकिंग होने का दावा किया है. उनके मुताबिक फिल्म 35 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज कर सकती है. जैसे-जैसे रिलीज के दिन करीब आएंगे टिकटों की बिक्री में बढ़ोतरी हो जाएगी. अतुल का कहना है कि यह ध्यान रखने वाली बात है कि 'टाइगर 3' संडे को तो रिलीज हो रही है लेकिन दीवाली की वजह से ज्यादा लोग इसे देखने नहीं जाएंगे.
View this post on Instagram
पहले हफ्ते कमा सकती है 200 करोड़
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, 'देश भर में सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग को देखते हुए और तमिल और तेलुगु में अपने डब संस्करणों के साथ, यह फिल्म हिंदी क्षेत्र से परे दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब है.' बिजली की मानें तो फिल्म पहले हफ्ते 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है.
'पठान और जवान से नहीं कर सकते 'टाइगर 3' की तुलना'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि भले ही 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग काफी एक्साइटेड कर देने वाली है, लेकिन इन आंकड़ों की तुलना शाहरुख खान की फिल्मों पठान और जवान से करना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'एक फिल्म के तौर पर एडवांस बुकिंग को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सुबह तक नेशनल चेन- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीब 63,000 टिकटें बिक गईं. आप इसकी तुलना जवान और पठान से नहीं कर सकते.'