Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती है. ऐसा ही आलम इन दिनों उनकी मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर देखने को मिल रहा है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज हुई है और रिलीज होते ही फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है.
पहले ही दिन 'टाइगर 3' ने शाहरुख और प्रभास की फिल्मों को पछाड़ा
वहीं विदेशों में भी 'टाइगर 3' का डंका बज रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. मालूम हो कि सलमान खान की इस फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान और प्रभास की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी हां, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी, तो वहीं किंग खान की 'हैपी न्यू इयर' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 42.62 कोरड़ रुपये था.
लेकिन इन फिल्मों से रह गई पीछे
देखा जाए तो कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. बावजूद इसके अभी भी टाइगर 3 कुछ फिल्मों से पीछे रह गई है. इस लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान की फिल्म जवान का आता है. जवान ने पहले दिन 65.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. तो वहीं पठान ने अपने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये कमाए थे.इसके अलावा यश की फिल्म केजीएफ ने 53.95 कोरड़ की कमाई की तो वहीं रितिक रोशन की वॉर का पहले दिन का कलेक्शन 51.6 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने 50. 75 करोड़ कमाए थे.
बता दें कि फिल्म टाइगर 3 ने दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और ये सिनेमा के इतिहास में पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने दिवाली के दिन सबसे ज्यादा बिजनेस किया है.