शाहरुख ख़ान की पार्टी में क्यों नहीं जाते इमरान हाशमी, बोले- 'मैं शराब नहीं पीता और ना ही...'
Tiger 3: फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वो 12 बजे से पहले ही पार्टी से निकल गए...
Emraan Hashmi On Shah Rukh Khan Party: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सीरियल किसर नाम से फेमस इमरान इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. जिनके काम को दर्शक खासा पसंद भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बर्थडे पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्हें उस पार्टी में बिल्कुल भी मजा नहीं आया था. एक्टर का ये खुलासा सुन हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
क्यों शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी से जल्दी निकले थे इमरान ?
दरअसल शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 56 बर्थडे एक ग्रैंड पार्टी देकर सेलिब्रेट किया था. एक्टर की इस बर्थडे पार्टी में कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. जिसमें से एक इमरान हाशमी भी थे. अब 'जूम एंटरटेनमेंट' को दिए एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए इमराम हाशमी ने बताया कि, “मैं उस पार्टी में सिर्फ 12 बजे तक ही रूका था. क्योंकि मैं सुबह 6:30, 7 बजे तक उठ जाता हूं. मैं पार्टी एनिमल भी नहीं हूं और ना ही मैं शराब पीता हूं. ये सबसे बड़ी प्रॉब्लम है...''
View this post on Instagram
फिल्म की स्क्रीनिंग में जाने से बचते हैं इमरान
इमरान हाशमी ने आगे ये भी कहा कि, “ मैं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी नहीं जाता. क्योंकि अगर आप वहां जाएंगे तो फिर आप बाहर निकलकर फिल्म की तारीफ करने के लिए बाध्य हो जाते हैं..और अगर मुझे फिल्म पसंद नहीं आती तो मैं तारीफ नहीं कर पाता हूं. इसलिए मैं स्क्रीनिंग की जगह में थिएटर में या घर पर फिल्म देख लेता हूं.”
बात करें फिल्म ‘टाइगर 3’ की तो इस फिल्म में एक्टर पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. सलमान और इमरान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ भी दमदार रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें -