Tiger 3 First Review: जवान-पठान को पछाड़ साल की सबसे बड़ी हिट बनेगी सलमान का टाइगर 3? सामने आया पहला रिव्यू
Tiger 3 First Review: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का पहला रिव्यू सामने आ गया है. जिसके अनुसार एक्टर की बेहतरीन पर्फोर्मेंस के साथ ये एक एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म मानी जा रही है.
Tiger 3 First Review: एक था टाइगर और टाइगर जिंदा हैं अपार सक्सेस के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के साथ लौट रहे हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. जिसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी. इस बार फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी भी दमदार रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म रिलीज से पहले इसका रिव्यू सामने आ गया है.
सामने आया ‘टाइगर 3’ का पहला रिव्यू
दरअसल हाल ही में फिल्म का रिव्यू ऑलवेज़ बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसे शेयर करते हुए ‘टाइगर 3’ को चार स्टार दिए गए. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "इस दिवाली देखने के लिए तैयार रहें... #टाइगर 3 एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर है, जो काफी हद तक पूरी बात बताती है...जिसमें मजबूत कलाकारों की शानदारा पर्फोर्मेंस देखने को मिलेगी.."
#Tiger3Review : ⭐⭐⭐⭐
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) November 8, 2023
This Diwali Prepare to witness the fall and the rise of this invincible Tiger.... #Tiger3 is a solid thriller packed with action, that pretty much sums up the whole thing...💪... All of that combined with the flawless performance by the strong cast.. pic.twitter.com/L8EnHaiLC1
फिल्म ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
बता दें कि ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अबतक सभी दिनों का मिलाकर 10 करोड़ का बिजनेस भी कर चुकी है. इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म के शो 24 घंटे चलने वाले हैं. होने वाले हैं.
View this post on Instagram
नेगेटिव रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी
फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिकाओं में होगे. इस फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं. जिसको लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. साथ ही फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होने वाला है. यही वजह है दर्शकों फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म इस दिवाली को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें -