Salman Khan ने सरेआम की थी Arijit Singh की बेइज्जती, फिर गाने से हटाया, माफी मंगवाई, जानें क्यों हुआ था झगड़ा
Salman Khan Arijit Singh Fight: अरिजीत सिंह ने सलमान खान के बीच अब विवाद खत्म हो चुका है. एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई थी. तो आइए जानते हैं दोनों के झगड़े के बारे में...
Salman Khan Arijit Singh Fight: सलमान खान और अरिजीत सिंह का 9 साल पुराना झगड़ा खत्म हो चुका है. इस बात का सबूत ये है कि 'टाइगर 3' में सलमान की आवाज अरिजीत बनेंगे. लेकिन दोनों के बीच की लड़ाई आम नहीं थी. सलमान खान ने सरेआम एक अवॉर्ड शो के दैरान सिंगर की बेइज्जती की थी और फिर उन्हें अपनी फिल्मों के गानों के हटा दिया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि दो दिग्गजों के बीच ये झगड़ा क्यों हुआ था और क्य वजह थी..
साल 2014 के समय एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हो गई ती कि सलमान खान ने उनसे बदला लेने का फैसला ले लिया.
जब अरिजीत सिंह ने ले लिया था सलमान खान से पंगा
हुआ यूं कि सलमान खान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे, जहां अरिजीत को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. वहीं जैसे ही वह अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचते हैं, तभी सलमान खान सरेआम उनका मजाक बना देते हैं. दरअसल, इस अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंपल कपड़े और चप्पल में पहुंचे थे. वहीं जैसे ही सलमान खान की नजर उनके चप्पल पर पड़ी, तो उन्होंने कहा कि 'सो रहे थे क्या..' इसका जवाब देते हुए जब अरिजीत ने कहा कि 'आप लोगों ने सुला दिया.' तो ये सुनते ही सलमान ऊनपर जोड़ से चिल्ला पड़े. फिर बाद में उन्होंने कहा कि 'मजाक कर रहा हूं'
जब सलमान ने अरिजीत को फिल्म से दिखाया था बाहर का रास्ता
इसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बताया गया कि सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत के गाने को हटा दिया था. फिर सलमान की किसी भी फिल्म में अरिजीत ने गाना नहीं गाया.
बार-बार माफी मांगने पर भी सलमान ने नहीं किया था माफ
वहीं जब अरिजीत सिंह को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो बहुत देर हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सलमान से कई बार माफी भी मांगी, लेकिन सुपरस्टार उन्हें माफ करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे.
अरिजीत ने गाना सलमान खान के लिए गाना
हांलाकि, अब दोनों के बीच के विवाद खत्म हो चुका है. आज ही सलमान खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' के गाने 'लेकर प्रभु का नाम' का पहला लुक जारी किया है. इसे शेयर करते हुए सलमान ने अरिजीत सिंह को टैग भी किया है. बा दें कि सलमान खान का ये गाना उन्होंने ही गाना है.