Tiger 3 Leaked: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 फाइनली आज यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार हुई है. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई है.
पायरेसी का शिकार हुई सलमान खान की 'टाइगर 3'
सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर पहले ही फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा था. इसी के चलते फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे से सिनेमाघरों में शुरू कर दिया गया था. फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस बीच फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. इंडिया डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज के कुछ घंटो के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है.
इन साइट्स पर है उपलब्ध
टाइगर 3 कई साइट्स पर फ्री में डाउनलोड हो रही है. जैसे Movierulz, Filmyzilla, Kuttymovies, Tamilrockers, Filmywap, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd, Vegamovies और Moviesflix साइट्स पर उपलब्ध है. सलमान खान ने पहले ही फिल्म को लीक ना करने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजुद उनकी फिल्म के रिलीज के दिन ही लीक हो गई है. अब ये देखना होगा कि इसका असर फिल्म की कमाई पर कितना पड़ता है.
दर्शकों की तरफ से फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें कि, टाइगर 3 में इस बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ ही शाहरुख खान का भी एक्शन देखने को मिला है. फिल्म में इमरान हाशमी विलन के किरदार में नजर आ रहे हैं. दर्शकों की तरफ से मिले रिव्यू के मुताबिक फिल्म में तीनों की किरदारों छा गए हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें थिएटर्स के अंदर सलमान का क्रेज साफ देखने को मिला है. टाइगर को 3 मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये वाइआरएफ की स्पाई यूनीवर्स का हिस्सा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 40 करोड़ का बिजनेस किया है.
यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर Salman Khan की 'टाइगर 3' ने की बंपर कमाई! जानें पहले दिन का कलेक्शन