Tiger 3 Song Ruaan: कैटरीना के प्यार में यूं डूबे दिखे Salman Khan, अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज हुआ 'टाइगर 3' का दूसरा गाना
सलमान खान इन दिनों 'टाइगर 3' को लेकर जमकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच अब 'टाइगर 3' का दूसरा गाना रिलीज किया गया है.

Tiger 3 Song: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर गजब का बज देखने को मिल रहा है. भाईजान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने अब फिल्म से एक रोमांटिक सॉन्ग 'रुआं' रिलीज किया है.
अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज हुआ टाइगर 3 का गाना
बता दें कि इस गाने का सिर्फ लिरिकल वीडियो जारी किया गया है. इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने को सलमान खान और कैटरीना कैफ, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं. इस मोशन वीडियो में टाइगर जोया के प्यार में डूबा हुआ नजर आ रहा है.
pic.twitter.com/eHRvRl11hq #Ruaan ❤️ Lyrical video out now - https://t.co/zmgJcPYHkI#Tiger3 in cinemas on this Sunday, Nov 12. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#KatrinaKaif @emraanhashmi #ManeeshSharma @yrf @ipritamofficial @Irshad_Kamil @arijitsingh @VMVMVMVMVM #YRF50…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 6, 2023
धड़ल्ले से हो रही है एडवांस बुकिंग
वहीं बता दें कि फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है. अब बस फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.टिकट खिड़की पर धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.2 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है और 140000 से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं.
शाहरुख खान के कैमियो का फैंस को हा इंतजार
वहीं फैंस एक दोबार से बड़े पर्दे पर टाइगर और जोया की केमेस्ट्री को देखने के लिए बेताब हैं. वहीं इस बार फिल्म में सलमान कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. इमरान निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे. वहीं फैंस फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब Amrita Rao के हाथ से निकल गए थे Hrithik Roshan और Salman Khan की फिल्मों के ऑफर, बाद में हुआ था एक्ट्रेस को पछतावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

