Tiger 3 Release: दिल्ली में 24 घंटे चलेंगे Salman Khan की टाइगर 3 के शोज, सिनेस्टार मिनीप्लेक्स में रात 2 बजे से दिखाई जाएगी फिल्म
Tiger 3 Release Date: सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हैं. इससे पहले मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसे सुन भाईजान के चाहने वालें खुशी से झूम उठेंगें
![Tiger 3 Release: दिल्ली में 24 घंटे चलेंगे Salman Khan की टाइगर 3 के शोज, सिनेस्टार मिनीप्लेक्स में रात 2 बजे से दिखाई जाएगी फिल्म Tiger 3 released Yash raj film set to run 24/7 shows in theaters new delhi and middle east one to action Tiger 3 Release: दिल्ली में 24 घंटे चलेंगे Salman Khan की टाइगर 3 के शोज, सिनेस्टार मिनीप्लेक्स में रात 2 बजे से दिखाई जाएगी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/7ef599172d596964f2b78f48d8fd45331699428438374119_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3 Show: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए थे. भाईजान की फिल्म को लेकर फैंस भी खासा एक्साइटिड हैं. हर फैन बस 12 नवंबर को इंताजर कर रहा है. इस बीच मेकर्स सलमान के चाहने वालों के लिए एक खूबसबरी लेकर आए हैं.
सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेंगे 'टाइगर' के शोज
खबरों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के शो 24 घंटे चलने वाले हैं. 12 नवंबर को रिलीज होने के बाद 13 नवंबर से फिल्म के शो 1 हफ्ते तक 24 घंटे सिनेमाघरों में चलाए जाएंगे. इसकी शुरुआत नई दिल्ली और मिडिल ईस्ट से की जाएगी.
नई दिल्ली के रिंग रोड में स्थित सिनेस्टार मिनीप्लेक्स में सुबह 2 बजे से फिल्म की स्क्रिनिंग शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं, दूबई में फिल्म का पहला शो 12.05 बजे चलाया जाएगा. इसके अलावा साऊदी अरब और रियाद में 2 बजे से सलमान खान की फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी.
इस शहर में होगी फिल्म की पहली स्क्रिनिंग
करीबी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक - “हम देश भर के कई सिनेमाघरों में सोमवार 13 नवंबर से टाइगर 3 को 24x7 देखेंगे, जो कि लक्ष्मी पूजा के बाद नए साल की बड़ी छुट्टी है. फिल्म को लेकर भारी डिमांड के कारण ऐसा करने का फैसला लिया गया है.
सूत्र ने आगे बताया कि- “दिल्ली भारत का पहला शहर है जिसने चौबीसों घंटे टाइगर 3 के शो दिखाने की पहल की है. साथ ही मध्य पूर्व के थिएटर भी वीकेंड पर ऐसा कर रहे हैं. इस दिन दिवाली की छूट्टी होने के कारण फिल्म को लेकर काफी भारी संख्या में दर्शक आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों देशभर से इस मांग को उठाया जाएगा. वैसे भी ये बिजनेस करने का काफी अच्छा मौका है क्योंकि दर्शक एक बढ़िया सिनेमा देखना चाहते हैं और टाइगर 3 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है.”
यह भी पढें: Elvish Yadav के साथ सांप कांड में घसीटा जा रहा Manisha Rani का नाम, फैजन अंसारी ने दर्ज कराई FIR, किया बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)