Somy Ali On Salman Khan: 6-7 साल में गर्लफ्रेंड से बोर हो जाते हैं सलमान ख़ान...एक्स गर्लफ्रेंड ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Tiger 3: एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि सलमान 6-7 साल में अपनी गर्लफ्रेंड से बोर हो जाते हैं.
Somy Ali On Salman Khan: बॉलीवुड के टाइगर यानि सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ लव अफेयर को लेकर भी अक्सर सर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) भी सलमान को लेकर वक्त-वक्त पर चौंका देने वाले खुलासे करती रहती हैं. इन दिनों सोमी का एक पुराना वीडियो तेजी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि सलमान खान छह से सात साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड से 'बोर' हो जाते हैं...
6-7 साल में गर्लफ्रेंड से बोर हो जाते हैं सलमान - सोमी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सोमी अली का ये वीडियो सिनेस्पीक्स यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत का है. जो दो साल पुराना है. इंटरव्यू में जब सोमी से ये पूछा जाता है कि कई रिश्तों में रहने के बाद भी सलमान खान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की..तो एक्ट्रेस कहती हैं कि, "सलमान की ये ही दिक्कत है कि उसको अलग-अलग मुल्कों की लड़कियां पसंद हैं औऱ वो 6 या 7 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड से बोर हो जाते हैं. मेरी ये ही राय है.”
नई गर्लफ्रेंड की तलाश यूं करते हैं सलमान खान
सोमी आगे कहती हैं कि, 6-7 साल बाद सलमान आंख बंद करके ग्लोब पर ऊंगली रखते हैं और जो भी देश आता है, उसमें से फिर वो गर्लफ्रेंड चुनते हैं और फिर वो 7 साल का चक्कर फिर चलता है. बता दें कि सलमान खान और सोमी ने 1990 के दशक में सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर कपल का ब्रेकअप हो गया. सोमी ने पिछले दो दशकों में सलमान खान पर मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने महज दो दिनों 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-