Tiger 3: 'टाइगर 3' में खुद का किसिंग सीन चाहते थे Emraan Hashmi? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'मैंने डायरेक्टर को कहा था'
Tiger 3: टाइगर 3 इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. फिल्म में कैटरीना कैफ, सलमान खान और इमरान हाशमी नजर आए हैं. अब फिल्म की सफलता के बाद तीनों स्टार्स एक इवेंट में पहुंच हैं.
Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की ब्लॉबस्टर फिल्म टाइगर 3 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने भी विलन का किरदार निभाया है. उनके किरदार को भी फैंस ने खूब पसंद किया है. फिल्म की सफलता को लेकर इसकी सक्सेस इवेंट रखा गया. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची.
इवेंट के दौरान सलमान ने किया इमरान को किस?
इस इवेंट में इमरान हाशमी ने एक खुलासा भी किया है. एक्टर को फिल्मों में किसिंग सीन करने की वजह से जाना जाता है. लेकिन सलमान की फिल्म टाइगर 3 में एक भी इंटीमेट सीन नहीं है. इसी को लेकर अब इमरान ने अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने इवेंट के दौरान कहा कि वे फिल्म में खुद का एक इंटीमेट सॉन्ग चाहते थे. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, इवेंट के दौरान सलमान खान इमरान के साथ किस करने की एक्टिंग करने लगते हैं.
फिल्म में किसिंग सीन चाहते थे इमरान हाशमी !
इसके बाद इमरान किसिंग सीन का इशारा करते हुए कहते हैं कि -"मैंने मनीष को बहुत बोला था कि एक मेरा ट्रैक डाल दो फिल्म में...वो ट्रैक भी और गाने का ट्रैक भी.' इमरान की ये बात सुन कैटरीना भी मजेदार रिएक्शन देती हैं. वे कहती हैं कि इस बार तो नहीं हो पाएगा अब नेक्स्ट टाइम
View this post on Instagram
बता दें कि, 'टाइगर 3' इसी दिवाली 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को लेकर अब भी फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म में पहली बार इमरान और सलमान की जोड़ी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है बड़ा तूफान, अब इन दो सदस्यों की हो जाएगी मौत