Salman Khan Photo: फटे पुराने जूते पहनकर इंटरव्यू देने पहुंचे Salman Khan, फोटो देख लोग बोले -'ये स्टार कितना डाउन टू अर्थ है'
Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच भाईजान की एक फोटो वायरल हो रही है.

Salman Khan Viral Photo: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइगर 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उनके भरपूर एक्शन को दर्शकों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है. लेकिन इस बीच भाईजान की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसे देख एक बार फिर फैंस सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फटे-पूराने जूते पहन इंटरव्यू देने पहुंचे सलमान खान
दरअसल, सामने आई फोटो में सलमान खान के जूतों पर लोगों की नजर गई है, जिसके बाद ये ही ये वायरल हो रही है. फोटो में भाईजान फटे पूराने जूते पहने नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक फीमेल जर्नलिस्ट और कैटरीना कैफ भी बैठी हुई हैं. अब भाईजान की इतनी सादगी देख फैंस उन पर फिदा हो गए हैं और कमेंट्स में जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि, सलमान खान की ये फोटो Zoom को दिए एक इंटरव्यू के दौरान की है.
Salman Bhai is wearing old and torn shoes, what a down to earth man he is. 🫡❤️@BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/XHsypmFEh5
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) November 22, 2023
फोटो देख फैंस कर रहे भाईजान की तारीफ
एक यूजर ने ट्वीट कर भाईजान के फटे और पूरे जूतो फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उसने लिखा- 'सलमान भाई ने फटे पूराने जूते पहने हुए हैं. ये आदमी कितना डाउन टू अर्थ है.'
Aap legend ho 👈
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) November 22, 2023
एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- आप कितने लैजेंड हो. वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया- वो सलमान खान ने उन्हें दिखावे की जरूरत नहीं है.
He is Salman Khan,,He doesn't need to show off...
— Gopal S (@gopal_S935) November 23, 2023
बता दें कि, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani संग शादी के बाद इस चीज को मिस करते हैं Sidharth Malhotra, करण जौहर के शो में किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

