Salman Khan Father Salim Khan 88th Birthday: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) आज अपना 88वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई देता नजर आ रहा है. वहीं अब सलमान खान ने भी पापा सलीम को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसके लिए एक्टर ने सलीम खान के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है.


सलमान ने शेयर की सलीम खान के साथ तस्वीर


सलमान खान ने पिता सलीम खान के साथ ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें दोनों एक गार्डन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में दोनों ब्लू कलर के कपड़ों में ट्विनिंग किए है. फोटो में दोनों कैमरे में नहीं बल्कि दूसरी तरफ देख रहे हैं. वहीं इस अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. सलमान ने फोटो के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे टाइगर..."



सलमान खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीर पर बॉबी देओल ने भी कमेंट करते हुए कई सारी दिल की इमोजी बनाई है. वहीं क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सलमान खान की इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे...’


'टाइगर 3' ने किया इतना कलेक्शन


बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो दिवाली के दिन यानि 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 12 दिनों में ही दुनियाभर में 427 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


‘टाइगर 3’ में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान की धमाकेदार कैमियो है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.  


ये भी पढ़ें-


Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply