Tiger 3: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मची रही ही. फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के वाली है. सलमान खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर नेटिजन्स खूब प्यार बरसा रहें है. 


सलमान खान के छोटे से फैन से जीता हर किसी का दिल
ये वीडियो सुपरस्टार सलमान खान के सबसे छोटे फैन की हैं, जो सिर्फ 7 महीने का है. इस वीडियो में सलमान का ये नन्हा फैन उनकी ही तरह उनके ट्रेडमार्क स्कॉर्फ को कैरी किए हुए है. इसके साथ ही उनका लकी ब्रेसलेट भी पहने है. वीडियो में उसका लुक हर किसी का दिल जीत रहा है. 



स्कार्फ पहन यूं सोशल मीडिया पर छाया ये छोटा टाइगर
वहीं इस कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट भी है. बता दें कि यह बच्चा सलमान खान से कहीं ना कहीं कनेक्टेड भी है. जी हां यह क्यूट बेबी किसी और का नहीं बल्कि वेटेरन मेकअप आर्टिस्ट राजू भाई का पोता है, जो पिछले तीन दशकों से सलमान खान की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं.


वहीं इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो वायरल हो रहा है और बच्चे की मुस्कान हम सभी को हंसा रही है क्यूट "



तो किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया कि "यह खूबसूरत बच्चा आज टाइगर 3 देखने के लिए सलमान खान बन गया है...सो क्यूट'



ये भी पढ़ें: Animal Advance Booking: रिलीज से 6 दिन पहले ही शुरू हुई 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेगी Ranbir Kapoor की फिल्म?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆