Katrina Kaif Will Start Shooting For Tiger 3 With Salman Khan Soon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  ने 9 दिसंबर को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के संग राजस्थान में सात फेरे लिए. बीते दिनों ये खबर आई थी कि कैटरीना कैफ हनीमून पर नहीं जाने वाली. अब ऐसा लग रहा है कि ये बात सच हो जाएगी. क्योंकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Upcoming Film) अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग दिल्ली में शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में कैटरीना (Katrina) के संग सलमान खान (Salman Khan) अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.


इससे पहले टाइगर 3 (Tiger 3 Shooting) की शूटिंग रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया और मुंबई में की जा चुकी है. अब मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ पूरा तरह से तैयार हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ  (Salman Khan And Katrina Kaif) जनवरी के मिड से अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3 Shedule) के एक अहम शेड्यूल की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू करेंगे.


रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग (Tiger 3 Shooting) लगभग 15 दिनों तक चलने वाली है. रियल लोकेशन्स पर सलमान और कैटरीना (Salman And Katrina) शूट करेंगे. टीम ने शूटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स ने सभी चीजों को सीक्रेट रखने के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया है.


 धनक, घटा, कलियां और तारे सब हैं तेरा रूप: कुछ यूं बयां हो सकती है Katrina Kaif की खूबसूरती


आदित्य चोपड़ा  (Aditya Chopra) के बैनर तले टाइगर 3 (Tiger 3) का निर्माण हो रहा है. फिल्म के निर्माताओं से लेकर दर्शकों तक को टाइगर 3 (Tiger 3) से काफी उम्मीद है. बड़े स्तर पर फिल्म की शूटिंग होनी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan And Katrina Kaif) के अलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें पहली बार सलमान और इमरान (Salman And Emraan) की छोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फैंस ऑनस्क्रीन दोनों की भिडंत देखने के लिए काफी बेताब हैं.


Katrina Kaif ही नहीं ये विदेशी हसीनाएं भी कर रही हैं बॉलीवुड में राज