एक घर में रहकर भी एक दूसरे से मिल नहीं पाते विक्की-कैटरीना, क्या Salman Khan है इसकी वजह?
इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं हाल ही में कैटरीना ने बाताया कि इन दिनों दोनों स्टार्स के पास एक दूसरे से मिलने का समय भी नहीं है.
Tiger 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों 'टाइगर 3' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जोया और टाइगर की जोड़ी को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. थिएटर्स में कैटरीना कैफ के एक्शन सीन पर खूब तालियां बज रही हैं.
वहीं कैटरीना की फिल्म के बाद अब विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में दोनों स्टार्स अपने-अपने कामों में काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं इस बारे में बात करते हुए कैटरीना ने बताया कि इन दिनों उनके घर पर कैसा माहौल है.
एक घर में रहकर भी एक दूसरे से मिल नहीं पाते विक्की-कैटरीना
हाल ही में ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा कि ये समय हम दोनों के लिए बहुत बीजी है. एक घर में रहने के बावजूद भी दोनों के पास इतना टाइम नहीं है कि हम एक दूसरे से अच्छ से मिल सके. ऐसा इसलिए क्यों मैं और विक्की. दोनों ही अपनी अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. जाहिर सी बात है हम दोनों एक दूसरे को मिस करते हैं. कम से कम हम लोगों ने साथ में दिवाली तो सिलेब्रेट किया.
View this post on Instagram
कैटरीना ने की विक्की कौशल की जमकर तारीफ
वहीं कैटरीना ने विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'मैं सैम बहादुर के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है विक्की एक बेहतरीना परफॉमर हैं और मैं ये देखने के लिए बेताब हूं कि उन्होंने फिल्म में कैसा काम किया है.' बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram