Salman Khan Pics: जिम में फिर दिखा सलमान का पावरफुल अंदाज, सॉलिड बॉडी देख फैन्स बोले- 'मैं तो जबरा फैन'
Salman Khan Latest Photo: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में लेटेस्ट जिम वर्कआउट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![Salman Khan Pics: जिम में फिर दिखा सलमान का पावरफुल अंदाज, सॉलिड बॉडी देख फैन्स बोले- 'मैं तो जबरा फैन' Tiger 3 Star salman khan shares pic during gym workout, see here Salman Khan Pics: जिम में फिर दिखा सलमान का पावरफुल अंदाज, सॉलिड बॉडी देख फैन्स बोले- 'मैं तो जबरा फैन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/6e429aa3e8cb3792370311ad9b9ec6721660050728377453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Body Photo: हिंदी सिनेमा के सुल्तान यानी सलमान खान आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. हाल ही में फिल्म टाइगर 3 के टीजर को लेकर सलमान का नाम काफी सुर्खियों में रहा है. इस बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी दमदार फिटनेस की झलक दिखाई है. दबंग खान के इस जिम वर्कआउट सेशन के दौरान की फोटो को देखकर उनकी सॉलिड बॉडी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
सलमान ने दिखाई सॉलिड बॉडी
गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज सलमान खान से ही शुरू हुआ था. दरअसल सलमान खान वो कलाकार हैं, जो अपनी पहली फिल्म से ही शर्ट लेस नजर आए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की. देश के तमाम युवाओं के लिए सलमान खान फिटनेस आईकॉन हैं. इस बीच गौर किया जाए सलमान खान की लेटेस्ट फोटो की तरफ तो आप देख सकते हैं कि जिम में किस कदर सल्लू भाई पसीना बहाते हैं. भाईजान की इस तस्वीर से ये साफ-साफ पता चलता है कि 56 साल की उम्र में भी सलमान खान खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं. सलमान की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. जिसके तहत एक फैन ने कमेंट कर लिखा है कि मैं तो भाईजान को फैन हूं. मालूम हो कि सलमान खान ने ये फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
View this post on Instagram
टाइगर 3 में नजर आएंगे सलमान
दबंग 3 और राधे फिल्म की असफलता के बाद सभी की निगाहें सलमान खान की टाइगर 3 पर टिकी हुई हैं. सलमान खान की टाइगर 3 का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल सलमान की टाइगर 3 रिलीज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें-
Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
जब फैंस से बचने के लिए इस TV एक्ट्रेस को दुकान में होना पड़ा था बंद, क्रेज देख रह गई थीं हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)