Tiger 3 Teaser: 'ओपनिंग डे पर करेगी 100 करोड़ का बिजनेस...' टीजर में सलमान खान का एक्शन देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का टीजर आज रिलीज हो गया है. इसमें सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
Tiger 3 Fans Reaction: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. सलमान खान दिवाली को खास बनाने के लिए फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली टाइगर 3 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें सलमान का एक्शन अवतार देखने को मिला है. वीडियो में टाइगर बताता है कि उनसे 20 सालों से इंडिया की सुरक्षा की लेकिन बदले में उसे गद्दार बताया जा रहा है. ये टीजर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस ने अभी से फिल्म के कलेक्शन को लेकर प्रिडिक्शन करना भी शुरू कर दिया है.
टीजर में टाइगर एक क्लिप रिकॉर्ड करके अपने बारे में बताता है. वह कहता है-मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं...आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है. टाइगर गद्दार है. टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं. मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था. गद्दार या देशभक्त...जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद.
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/TXRz13oU30
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 27, 2023
फैंस हुए दीवाने
टीजर के रिलीज होने के कुछ ही देर में फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया था. वह ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओपनिंग डे पर 100 करोड़ और 1000 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन. वर्ल्डवाइड की बात नहीं कर रहा हूं. लग रहा है सलमान खान और टाइगर इसके बहुत करीब पहुंचेंगे. मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा-बाप रे बाप. मैं पागल होने वाला हूं क्योंकि टाइगर 3 का टीजर अप टू मार्क है. माइंड ब्लोइंग. शानदार एक्शन. इस दिवाली सलमान खान सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
Baap re baap 🔥🔥🔥
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) September 27, 2023
I'm going on mad because the Teaser of #Tiger3 is up to the mark, mind-blowing, and unbelievable action.
This diwali is literally. All records are shattered with #SalmanKhan. 🔥🔥🔥#Tiger3Teaser #TigerKaMessage #Tiger3 #SalmanKhan pic.twitter.com/FlNzqWWoGj
100 CRORE Net On OPENING DAY & 1000 CRORE Net LIFETIME is the Current Potential of Indian Theatres, *Not talking about Overseas* and Looks like #SalmanKhan's #Tiger3 will reach Very Very Close to It, I can Guarantee You This!!#TigerKaMessage is the Daddy of all Hindi Teaser 🔥 pic.twitter.com/ITlrw13bTR
— YOGESH (@i_yogesh22) September 27, 2023
The OG Spy TIGER is Coming this Diwali 🔥 he will hunt down every Boxoffice Record🔥🔥#SalmanKhan #TigerKaMessage #Tiger3 pic.twitter.com/VtSJnD4iUl
— MASS (@Freak4Salman) September 27, 2023
एक यूजर ने लिखा- रौंगटे खड़े हो गए. थिएटर जरुर स्टेडियम नें बदल जाएगा. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या बवाल टीजर है. बॉक्स ऑफिस पर ये दोबारा इतिहास रचेगा. जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं.
GOOSEBUMPS! theatre will turn into stadium for sure🔥 #Tiger3 #SalmanKhan #TigerKaMessage pic.twitter.com/qYFXrAqTu0
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) September 27, 2023
What a BAWAAAL Teaser! This will rewrite the HISTORY at Box Office!
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) September 27, 2023
JAB tak Tiger Mara Nahi Tab Tak Tiger Haara Nahi🔥#TigerKaMessage #SalmanKhan
pic.twitter.com/GHZoGPNPzE
टाइगर 3 की बात करें को इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, रिद्धि डोगरा, आशुतोष राणा, इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.