'टाइगर 3' से लेकर 'नेपोलियन' तक इस वीक रिलीज हुए इन फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Movies-Series Trailer: इस साल के अंत के कई बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इनके ट्रेलर और टीजर पर धूम मचा रहे हैं. यहां देखिए उनके ट्रेलर...
Upcoming Movies And Web Series: बॉलीवुड फिल्में हो या ओटीटी सीरीज इन दिनों सभी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग अपने मनोरंजन के लिए इन्हीं सहारा लेते हैं. हर हफ्ते कोई न कोई मूवी या वेब सीरीज रिलीज होती ही रहती है. दर्शक कौन सी फिल्म या सीरीज देखनी चाहिए इसका अंदाजा वे उसके ट्रेलर और टीजर से करते हैं. ऐसे में इस इस साल के अंत तक कई फिल्में और सीरीज आने वाली हैं. जिसके ट्रेलर और टीजर इस हफ्ते रिलीज हुए हैं.
दर्शकों के जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है वे है सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3'. इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शक इसके ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जो फाइनली रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय पापा' का भी टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी एक बेटी और बाप पर है. इस फिल्म में साउथ स्टार नानी हैं लीड रोल में हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
इस लिस्ट में अगला नाम 'एस्पिरेंट्स 2' का है. ये एक वेब सीरीज है जिसका पहला सीजन काफी हिट रहा था, जिसके बाद अब इसका दूसरा सीजन दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 अक्टूबर को स्ट्रीम की जाएगी.
हिट वेब सीरीज 'दुरंग' भी अपने दूसरे सीजन के साथ आ रही हैं. इस शो में दुष्टि धामी, गुलशन देवैया और अमित साध अहम रोल में हैं. ये सीरीज आज यानी 24 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही है.
मौनी रॉय अब शो होस्ट करती नजर आएंगी. वे अमेरिकन शो टेम्पेटशन आइलैंड के इंडियन वर्जन में दिखेगी. इस शो का नाम टेम्पेटशन आइलैंड रखा है. शो 3 नवंबर से जियो सिनेमा पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा. शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है.
हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वॉकिन फीनिक्स जल्द ही फिल्म नेपोलियन में नजर आएंगे. इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी दमदार है. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.