एक्टिंग से ज्यादा किसिंग सीन से पाई शोहरत, फिर बैक-टू-बैक पिटीं 13 फिल्में, अब खतरनाक विलेन बन हीरो से पंगा लेगा ये एक्टर
Emraan Hashmi Filmy Career: सलमान खान की 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी ने विलेन का रोल किया है. इस फिल्म से उनकी बहुत उम्मीद जुड़ी हैं क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं.
Emraan Hashmi Filmy Career: एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पिछले 20 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक किरदार निभाए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से उनकी फिल्मों का रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं रहा है. अब वह 'टाइगर 3' (Tiger) में विलेन बनकर सलमान खान (Salman Khan) को टक्कर देते हुए नजर आएंगे. इस मूवी की रिलीज को सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले इमरान हाशमी के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
इस फिल्म से शुरू किया अपना करियर
इमरान हाशमी ने साल 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसमें वह लीड एक्टर नहीं थे. हालांकि, उनके काम को नोटिस जरूर किया गया था. इसके बाद 2004 में इमरान हाशमी के हाथ 'मर्डर' फिल्म लगी, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. मल्लिका शेरावत के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई. यहां से उनकी जिंदगी बदल गई. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी.
View this post on Instagram
2008 में हाथ लगी पहली हिट फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इमरान हाशमी की पहली हिट फिल्म 'जन्नत' थी, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. तीन साल बाद इमरान हाशमी की 'मर्डर 2' और 'द डर्टी पिक्टर' रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. इसके बाद ऐसा लगा जैसे उनके करियर को किसी की नजर लग गई. उनकी बैक-टू-बैक 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं. इस बीच उनकी दो से तीन फिल्में औसत रही हैं. कुछ सेमी हिट भी हुई हैं. उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 'रश' , 'एक थी डायन', 'घनचक्कर', 'राजा नटवरलाल', 'उंगली', 'मिस्टर एक्स', 'हमारी अधूरी कहानी', 'अजहर', 'राज रीबूट', 'व्हाई चीट इंडिया', 'द बॉडी', 'सेल्फी' शामिल हैं.
View this post on Instagram
अब सलमान खान की 'टाइगर 3' से उम्मीद
अब सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) से इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को जरूर उम्मीदें होंगी. ये फिल्म उनके करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है. इसमें उन्होंने आतिश नाम का निगेटिव किरदार निभाया है. ट्रेलर में इमरान खान के लुक और जबरदस्त एक्टिंग को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. 'टाइगर 3' 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-डूबने की कगार पर पहुंच गया था करियर, थामा मशहूर डायरेक्टर का हाथ, फिर बन गया बॉलीवुड का 'सुपरस्टार'