Tiger 3 Worldwide Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) इस वक्त सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में बवाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब फिल्म ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल ‘टाइगर 3’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने ये कलेक्शन सिर्फ पांच दिनों में किया है.


टाइगर 3 ने 5 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार


सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3'  फिल्म को दुनियाभर में बहुत प्यार मिला. इस बात की गवाही इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दे रहा है. हाल ही में सामने आए फिल्म के आंकड़ों के अनुसार 'टाइगर 3' ने सिर्फ पांच दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. ओवरसीज में ये आंकड़ा 71 करोड़ रुपए का रहा है.  



जानिए 'टाइगर 3' का डे वाइज कलेक्शन


‘टाइगर 3’ को 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. जिसने पहले दिन 45 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला था. फिल्म ने 58 करोड़ का बिजनेस किया था. सलमान खान की फिल्म ने तीसरे दिन फिल्म ने 43, चौथे दिन 20 और पांचवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. Sacnilk के अनुसार फिल्म छठे दिन यानि पहले शुक्रवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 199.71 करोड़ रुपए हो गया है.


इमराम हाशमी ने निभाया विलेन का किरदार


बता दें ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर रॉ एजेंट के रोल में दमदार एक्शन करते दिखाई दिए हैं. फिल्म में इस बार इमरान हाशमी की भी एंट्री हुई है. जो विलेन को किरदार में बवाल मचा रहे हैं. फैंस को ये तिगड़ी काफी पसंद भी आ रही है.


ये भी पढ़ें-


रोमांटिक बर्थडे विश के बाद रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग मूवी डेट पर पहुंचीं अनन्या पांडे, सामने आईं कार की इंसाइड फोटोज़