अपनी पसंदीदा मूव्स को बड़ी मुश्किल से कर पाए टाइगर, सोशल मीडिया पर कही यह बात
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक फिजिकल ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में टाइगर अपनी सबसे पसंदीदा फ्लाइंग किक मूव करते दिख रहे हैं.
![अपनी पसंदीदा मूव्स को बड़ी मुश्किल से कर पाए टाइगर, सोशल मीडिया पर कही यह बात Tiger could barely do his favorite moves, said this on social media अपनी पसंदीदा मूव्स को बड़ी मुश्किल से कर पाए टाइगर, सोशल मीडिया पर कही यह बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/20080852/pjimage-50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं. टाइगर अपनी बेहतर फिटनेस के साथ ही मस्कुलर फिजीक के लिए भी जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. टाइगर अक्सर खुद से जुड़े तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज करते रहते हैं.
हाल ही में टाइगर ने एक फिजिकल ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने निराशा भी जताई है. दरअसल वीडियो में टाइगर अपनी सबसे पसंदीदा फ्लाइंग किक मूव करते दिख रहे हैं. वीडियो में टाइगर को किसी जिम के अंदर फ्लाइंग किक मुव का अभ्यास करते देखा जा सकता है. जिसमें वह लगातार 4 मूव्स करते हैं.
View this post on Instagram
टाइगर ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि 'हमें पता होना चाहिए कि समय के बीतने के साथ ही शरीर में भी जंग भी लग जाता है. जब हम अपनी ही पसंदीदा मूव्स को चार में से सिर्फ एक ही बार सही से कर पाते हैं.' टाइगर अपने फैंस के लिए अक्सर जिम वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आए इस फिजिकल वर्क आउट वीडियो को अभी तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. टाइगर फैंस उनकी इस बेहतरीन मूव्स को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. और टाइगर की सराहना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' में दिखाई देंगे. फिल्म का नाम गणपतः पार्ट-1 है. यानी इसके और भी पार्ट आगे आएंगे. लेकिन पहले इस फिल्म की बात करें. इसके डायरेक्ट विकास बहल होंगे और इसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 से शुरू होगी और साल 2022 में रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ेंः
भारती सिंह से लेकर सपना चौधरी तक, इन स्टार्स ने बनवाया हुआ है टैटू
Kaun Banega Crorepati: इस सीज़न के वो सवाल जिन्होंने कंटेस्टेंट को कर दिया मालामाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)