'टाइगर ज़िंदा है' ने पहले दिन की है बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड
'टाइगर ज़िंदा है' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है कि इस साल के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं.
!['टाइगर ज़िंदा है' ने पहले दिन की है बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड Tiger ROARS at box office, Check out the first day collection of Salman Khan film Tiger Zinda Hai 'टाइगर ज़िंदा है' ने पहले दिन की है बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/23151328/tiger-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'टाइगर' ने आते ही बॉक्स पर तहलका मचा दिया है. जी हां, आप सही समझे हम सलमान खान की बात कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले दिन की कमाई के फाइनल आंकड़े आ गए हैं और इस फिल्म ने कुल 33.75 करोड़ की कमाई की है.
Tiger ROARS... Flexes its muscles at the BO and takes an EXTRAORDINARY start... #TigerZindaHai Fri ₹ 33.75 cr. India biz. 4600 screens.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2017
इतनी कमाई के बावूजद सलमान की फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. आपको बता दें कि इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के पास है जिसने 41 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म तेलुगू और तमिल में बनी थी और इसे हिंदी भाषा में डब किया गया था. अब पहले नंबर पर 41 करोड़ के साथ 'बाहुबली 2', दूसरे नंबर पर 33.75 करोड़ के साथ 'टाइगर जिंदा है', 30 करोड़ कमाई के साथ तीसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन' और चौथे नंबर सलमान की ही फिल्म 'ट्यूबलाइट' (21.15 करोड़) है. इसके अलावा पांचवे नंबर पर 20.42 करोड़ के साथ शाहरूख खान की फिल्म रईस' है.
इस साल बड़ी फिल्मों ने पहले दिन की कितनी कमाई-
- बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन)- 41 करोड़
- 'टाइगर जिंदा है' - 33.75 करोड़
- 'गोलमाल अगेन'- 30 करोड़
- 'ट्यूबलाइट'- 21.15 करोड़
- 'रईस'- 20.42 करोड़
ये फिल्म भारत में कुल 4600 स्क्रीन और विदेशो में 1100 स्क्रीन पर रिलीज हुई. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 5700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इतने स्क्रीन पर रिलीज होने और अच्छा रिस्पॉंस मिलने के बावजूद भी ये फिल्म शाहरूख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. बॉलीवुड में अब तक की सभी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अब भी 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम है जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि ये फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है.
कैसी है फिल्म
आपको बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और दर्शकों ने भी इसे अच्छा रिस्पॉंस दिया है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार दिए हैं और लिखा है, ''जब आतंकवाद खत्म के लिए खुद सलमान खान हथियार उठा लें तो फिर दर्शक उसे देख मंत्रमुग्ध क्यों ना हो जाएं. इस फिल्म में सलमान अपने एक्शन से दर्शकों को इंटरटेन तो करते ही हैं साथ में वो आतंकवादियों का सफाया भी कर देते हैं. इस फिल्म में सुपरहिट होने की हर तरकीब को अपनाया गया है. यहां तक कि इसमें सलमान खान शर्टलेस भी हुए हैं.'' रिव्यू पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)