गणपत के इवेंट में पहुंचने के लिए Tiger Shroff ने ली मेट्रो, जैकी भगनानी संग गपशप करते आए नजर, इस वजह से हुए ट्रोल
Tiger Shroff Metro Ride: एक्टर टाइगर श्रॉफ और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को मेट्रो में देखा गया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
Tiger Shroff Metro Ride: फिल्म गणपत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को ठीक रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच, इसके एक्टर टाइगर श्रॉफ और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी मेट्रो राइड पर नजर आए. वीडियो में वो जैकी भगनानी संग गपशप करते दिख रहे हैं. टाइगर की मेट्रो सवारी को इंटरनेट पर कुछ यूजर्स एक्टर ऋृतिक रोशन की कॉपी बता रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई में काम के सिलसिले में आवाजाही के लिए मेट्रो का सफर किया था. सबको पता ही है कि टाइगर एक्टर ऋृतिक को अपना आइकन मानते हैं.
मेट्रो में दिखे टाइगर-जैकी
टाइगर और जैकी एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए वहां मेट्रो से पहुंचे. कुछ लोग इसे प्रमोशनल टैक्टिक्स भी बता रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने मेट्रो राइड के बारे में कुछ नहीं पोस्ट किया है, पर मुंबई में कुछ पैपरराइजी ने अपने एकाउंट पर वीडियो और फोटो पोस्ट किया. टाइगर सफेद शर्ट और ब्लैक टाउजर्स में सनग्लास के साथ नजर आए, वहीं जैकी ब्लैक टी-शर्ट में थे.
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
इस मेट्रो राइड पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- मूवी के प्रमोशन के लिए बस यही एक तरीका बचा है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये एक नया ड्रामा क्या है. एक ने लिखा- पांच लोगों की सीट पर सिर्फ दो बैठे हैं और बोल रहे हैं कि पब्लिक से कनेक्ट करने गए हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन भी गया था.
गणपत में टाइगर के अलावा कृति सेसन भी अहम रोल में हैं. अमिताभ बच्चन का बड़ा किरदार है. फिल्म एक्शन से भरपूर है. टाइगर मूवी प्रमोशन का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. शुक्रवार को वो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में कृति के साथ प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Baazigar फेम एक्टर Dalip Tahil को हुई दो महीने की जेल, 5 साल हिट एंड रन केस में बने थे आरोपी