मुम्बई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने आज मुम्बई में पर्यावरण से जुड़े एक विशेष कार्यक्रम में मुम्बई और अन्य शहरों में घटते जंगलों, हरियाली में तेजी से आ रही कमी और जयवायु परिर्वतन से दुनियाभर को हो रहे नुकसान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.


पिछले 25 सालों से सामाजिक कार्यों और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत 'भामला फाउंडेशन' की ओर से शहरों में हरियाली (वनीकरण) बढ़ाने और शहरों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने को लेकर एक नई मुहिम की शुरुआत की है. टाइगर श्रॉफ को इस नई मुहिम का ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त किया गया है और इसी हैसियत से वे मुम्बई में हुए इस खास आयोजन के विशेष मेहमान के तौर भी उपस्थित थे.


टाइगर श्रॉफ ने इस मौके पर कहा, "इस धरती की रक्षा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है. जलवायु परिवर्तन में काफी तेजी देखी जा रही है और ये हमारे लिए  एक बहुत बड़ा खतरा है. किसी भी बदलाव की शुरुआत हमारे घर से होती है, फिर चाहे पानी की बचत की बात हो या फिर लाइट्स स्विफ ऑफ करना हो... हमें तमाम चीजों की जिम्मेदारी उठानी होगी. ये महज एक पेड़ लगाने की बात नहीं है. जरूत इस बात की है कि किसी एक शहर, एक मुल्क में नहीं बल्कि दुनिया भर में वनीकरण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और पर्यावरण को बचाने की कोशिश की जानी चाहिए."



टाइगर ने कहा कि हर तरह के छोटे छोटे प्रयासों से ही समाज और देश में बदलाव आता है और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को इस धरती पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए और बदलाव नी कोशिश करनी चाहिए.


संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम से जुड़े और दुनियाभर में पर्यावरण में बचाने के लिए अपने प्रयासों के लिए जाने जानेवाले एरिक सोल्हम ने 'भामला फाउंडेशन' की मुम्बई शहर के लिए की गई नई पहल के बारे में कहा कि हमें पहले से ही मौजूद पर्यावरण और तमाम तरह की हरियाली को बचाने की कोशिश करनी चाहिए और हमारा ध्यान इस बात पर नहीं होना चाहिए कि एक जगह से पर्यावरण के उजड़ने के बाद उसे फिर से स्थापित किया जाए. उन्होंने दुनिया भर में पर्यावरण की अनदेखी, जंगलों के क्षरण और तेजी से होती दुर्गति की ओर भी ध्यान दिलाया और विश्व पर्यावरण को बचाने को लेकर बड़े और कड़े कदम उठाने की अपील की.


इस मौके पर 'भामला फाउंडेशन' के संस्थापक आसिफ भामला ने 25 सालों से पर्यावरण के क्षेत्र में उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे कामों की बात करते हुए कहा कि शहरी में तेजरफ्त ढंग से हरियाली में हो रही कमी और तेजी से कम होते पेड़ भारी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ये नई पहल की गई है. टाइगर श्रॉफ को लेकर उन्होंने कहा कि एक यूथ आइकल होने के नाते टाइगर श्रॉफ पर्हावरण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने में कामयाब होंगे.


ये भी पढ़ें:


Samantha & SRK: नागार्जुन के 200 करोड़ ठुकराने से पहले सामंथा ने पति नागा के लिए शाहरुख खान से लिया था पंगा, हैरान रह गए थे सब


Bachchan Family: दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को बच्चन परिवार की बहू बनाकर घर लाई थीं जया बच्चन, अब ऐसे हैं सास-बहू के रिश्ते