Disha Patani के बाद अब दिशा धानुका के साथ रिलेशनशिप में हैं टाइगर श्रॉफ! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Tiger Shroff BREAKS SILENCE On Dating: टाइगर श्रॉफ की दिशा धानुका से डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसी बीच अब टाइगर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
![Disha Patani के बाद अब दिशा धानुका के साथ रिलेशनशिप में हैं टाइगर श्रॉफ! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी Tiger Shroff dating Deesha Dhanuka After breakup with Disha Patani actor reveals his Relationship Status Disha Patani के बाद अब दिशा धानुका के साथ रिलेशनशिप में हैं टाइगर श्रॉफ! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/c053527c15df7f4f4965b271e60127c51691720317746742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff BREAKS SILENCE On Dating: दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप के कभी खूब चर्चे हुआ करते थे. वहीं उनके ब्रेकअप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि दोनों ने कभी खुलेआम इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. अब ब्रेकअप के एक साल बाद टाइगर का नाम फिर दिशा से जुड़ने लगा है, लेकिन ये दिशा पटानी नहीं दिशा धानुका हैं. खबरे हैं कि टाइगर श्रॉफ अब दिशा धानुका को डेट कर रहे हैं. इसपर अब टाइगर श्रॉफ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और दिशा से डेटिंग को लेकर खुलासा किया है.
टाइगर की फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं दिशा धानुका
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा धानुका को डेट कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि वो एक प्रोडक्शन हाउस में काफी अच्छी पोजिशन पर काम करती हैं और अक्सर टाइगर को सही स्क्रिप्ट ढूंढने में मदद करती हैं. कथित तौर पर, दिशा पटानी से अलग होने के बाद टाइगर ने दिशा को डेट करना शुरू कर दिया था. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से दावा किया, “वो लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे से मिल रहे हैं. दिशा अक्सर उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में सुझाव देती हैं, साथ ही उन्होंने उनकी फिटनेस की जिम्मेदारी भी संभाली है. टाइगर का परिवार भी दिशा को पसंद करता है. हर कोई उनके रिश्ते से अच्छी तरह वाकिफ है.”
टाइगर ने कही ये बात
टाइगर श्रॉफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं. ई टाइम्स के साथ बातचीत में टाइगर ने कहा, 'कुछ महीने पहले मैंने सोचा था कि मेरा किसी और से रिश्ता जुड़ गया है, लेकिन नहीं, मैं पिछले दो साल से अकेला हूं.'
बता दें इसी बीच दिशा पटानी के उनके जिम पार्टनर को डेट करने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिशा अपनी फ्रेंड को अलेक्जेंडर से बॉयफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूज कराती नजर आ रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)