ठंडे बस्ते में गई टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की Hero No.1, मेकर्स ने झाड़ा पल्ला, जानें क्या है पूरा मामला
Hero No.1: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म हीरो नंबर 1' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
![ठंडे बस्ते में गई टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की Hero No.1, मेकर्स ने झाड़ा पल्ला, जानें क्या है पूरा मामला Tiger Shroff disha patani film Hero Number 1 put on backburner here is every thing we know ठंडे बस्ते में गई टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की Hero No.1, मेकर्स ने झाड़ा पल्ला, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/9db0e2e3611fa2174fe06e3d7af1f3bc1710757161395851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero No.1: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरो नंबर 1' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फैंस भी इस जोड़ी को दोबारा से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लग सकता है. दरअसल, अब ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. खबरें हैं कि मेकर्स ने ही फिल्म के किनारा कर लिया है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
ठंडे बस्ते में गई टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की 'हीरो नंबर 1'
एक करीबी सूत्र ने ई टाइम्स को बताया कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में मेकर्स ने एक छोटे से शेड्यूल की तैयार की थी. इस साल जनवरी में भी फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म बंद हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. टेक्नीशियन्स को भी दूसरी जगह काम करने के लिए बोल दिया गया है.
आखिर क्यों मेकर्स ने झाड़ा पल्ला?
वहीं सूत्र ने ये भी जानकारी दी कि बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद मेकर्स दोबारा से इस फिल्म पर चर्चा करेंगे. अगर उन्हें ये फिल्म बनाना उचित नहीं लगेगा तो वो इस फिल्म को बंद कर देंगे. बता दें कि 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति को इस फिल्म की कमान सौंपी गई थी.
इस दिन रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां
वहीं बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की बात करें तो अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय और टाइगर के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)