दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ का पैचअप करवा रहे हैं अक्षय कुमार? खिलाड़ी कुमार के घर पहुंचा एक्स कपल
Tiger Shroff-Disha Patani Patch Up: अक्षय कुमार के घर आज सुबह टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी पहुंचीं. जिसके बाद से दोनों के पैचअप की खबरें आ रही हैं.
Tiger Shroff-Disha Patani At Akshay Kumar House: अक्षय कुमार ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई है. अक्षय और टाइगर की फिल्म के प्रमोशन के दौरान केमिस्ट्री देखने वाली थी. अब लग रहा है कि अक्षय कुमार टाइगर की पर्सनल लाइफ में भी उनकी मदद कर रहे हैं. अक्षय टाइगर और दिशा का पैचअप करवाने में लगे हुए हैं. आज सुबह टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा अक्षय कुमार के घर गईं थीं. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के अलावा दिशा पाटनी के साथ भी काम किया है. कुछ समय पहले अक्षय एक प्रोफेशनल टूर पर गए थे जिसका दिशा भी हिस्सा थीं. इस इवेंट की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. अब लग रहा है अक्षय ने इन दोनों को मिलवाने का मन बना लिया है.
वीडियो हुई वायरल
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें दोनों सुबह अक्षय कुमार के घर पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद से ही दोनों के पैचअप की खबरें आने लगी हैं. इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अक्षय ने टाइगर को फिर से दिखाई प्यार की दिशा. वहीं दूसरे ने लिखा- टाइगर को सही दिशा का ज्ञान दे रहे हैं अक्षय.
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के डेट करने की खबरें साल 2016 से आ रही हैं मगर इस कपल ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था. दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे. बीते साल दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं. जिसके बाद से दोनों बहुत कम साथ नजर आते हैं. बता दें टाइगर और दिशा साथ में फिल्म में भी काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म बागी 2 हिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: पापा दारूबाज, 4-5 शादियां की, खाने में मिलती थी बची रोटी, चंद्रिका दीक्षित का दुख सुन आप भी रो पड़ेंगे