एक्सप्लोरर
'SOTY 2' के सेट पर रोमांस नहीं एक्शन करते दिख रहे हैं टाइगर, देखें ये VIDEO
टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. टाइगर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
!['SOTY 2' के सेट पर रोमांस नहीं एक्शन करते दिख रहे हैं टाइगर, देखें ये VIDEO tiger shroff doing fun and action on the sets of SOTY2, video goes viral 'SOTY 2' के सेट पर रोमांस नहीं एक्शन करते दिख रहे हैं टाइगर, देखें ये VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/16163248/tiger-shroff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'बागी 2' की सक्सेस के बाद अब टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. फिल्म में टाइगर के साथ दो नए चेहरे नजर आने वाले हैं जिनमें से एक हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और दूसरी हैं तारा सुतारिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या और टाइगर इन दिनों नैनीताल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सोमवार को टाइगर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
ये तो हम और आप दोनों ही जानते हैं कि टाइगर अपने स्टंट्स के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है जब टाइगर फिल्म के अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसे वीडियो शेयर करते हों. लेकिन सोमवार को टाइगर ने खास वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पहले चलकर आते दिखते हैं उसके बाद जंप करते हैं और एक लेवल ऊपर आ जाते हैं. ऊपर आने के बाद टाइगर कहते हैं.
इससे पहले भी तीन दिन पहले यानी कि शनिवार को भी टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो जबरदस्त एक्शन सीन शूट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में टाइगर एक साथ कई लोगों से फाइट करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इन टाइगर श्रॉफ की सितारे बुलंदियों पर हैं हाल ही उनकी फिल्म 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और 125 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है. फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में थी. इसके अलावा मनोज वाजपई और रणदीब हुड्डा भी फिल्म में बेहद अहम किरदारों में नजर आए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)