अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट सीन को खुद से करने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को अभिनय के साथ ही उनकी मस्कुलर बॉडी के लिए भी पहचाना जाता है. टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए फिटनेस वर्कआउट से जुड़े तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम सेटेटस पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुल-अप के दौरान अपनी मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की गिनती उन एक्टर में की जाती है जो अपने आप को फिट रखने में सबसे ज्यादा पसीने बहाते है. वह अपने जिम वीडियो शेयर कर लोगों को हैरान करते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में शेयर किए गए इंस्टाग्राम सेटेटस वीडियो में उन्हें पुल-अप एक्सरसाइज करते हुए अपनी अपर बॉडी के पिछले मस्कुलर हिस्से को फ्लॉन्ट कररते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सामने आया ये इंस्टाग्राम सेटेटस वीडियो टाइगर श्रॉफ ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस सैक्शन में शेयर किया है. वीडियो को मोटिवेशनल फिटनेस वीडियो के तौर पर देखा जा रहा है. वीडियो में टाइगर को जिम में एक डेनिम जींस पहने देखा जा सकता है. जिसके बाद वह जिम में बनी लोहे की बार पर लटक कर पुल-अप एक्सरसाइज करना शुरु कर देते हैं.
टाइगर श्रॉफ इससे पहले भी अपने फिटनेस वीडियो शेयर करते देखे गए हैं. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्हें हवा में उछलकर एक साथ चार किक मारते देखा गया था.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 8.6 मिलियन लोगों ने लाइक किया है
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत में मुख्य किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देंगी. इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन हीरोपंति के बाद दूसरी बार फिल्म में साथ दिखाई देंगे. आखिरी बार टाइगर श्रॉफ बागी 3 में नजर आए थे.
इसे भी पढ़ेंः
20 Years Of Lagaan: आमिर खान ने कहा- हम हर सुबह चार बजे लोकेशन पर पहुंचते थे, गायत्री मंत्र सुनना आदत हो गई थी