दिशा पाटनी से अफेयर की खबरों के बीच कृष्णा श्रॉफ ने कहा- 100 प्रतिशत सिंगल है टाइगर
टाइगर श्रॉफ फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ पहली बार बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता अक्सर चर्चा रहता है. दोनों सितारे कई मौकों पर एक दूसरे के साथ डिनर और लंच पर भी देखें जाते रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को कभी कुबूल नहीं किया कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस बीच टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपने भाई के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा दावा किया है.
टाइगर श्रॉफ को लेकर 'नथिंग टू हाइड' चैट शो के दौरान कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि वो 100 प्रतीशत सिंगल हैं. उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलती और मैं हर चीज़ को लेकर साफगोई से बात करती हूं. टाइगर 100 प्रतीशत सिंगल है."
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लेकर काफी लंबे समय से खबरें आती रही हैं की दोनों सितारे एक दूसरे को डेट करते हैं. हालांकि दोनों सितारों ने कभी भी इस बात को कभी कुबूल नहीं किया. पिछले दिनों मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि दोनों सितारों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि दोनों की ब्रेक अप की खबरों के बाद भी टाइगर-दिशा एक साथ देखे जाते रहे हैं.
View this post on InstagramHappy birthday D! ????????????????????????????????❤❤❤ @dishapatani
गौरतलब है कि हाल ही में एक ऑनलाइन सवाल जवाब के सेशन के दौरान जब टाइगर से किसी ने दिशा को डेट करने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने जवाब में कहा था, "मेरी औकात नहीं है."
टाइगर श्रॉफ के फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ पहली बार बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. ये फिल्म दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.