टाइगर श्रॉफ ने बहन कृष्णा के साथ मिलकर लॉन्च की फाइट नाइट
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मेट्रिक्स फाइट नाइट लॉन्च की. एमएमए फाइटर्स को मंच प्रदान करने के लिए हर तीन महीने पर फाइट नाइट का आयोजन किया जाएगा.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने मिक्स मार्शल आर्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मेट्रिक्स फाइट नाइट लॉन्च की. फिटनेस के लिए जूनून रखने वाले टाइगर और कृष्णा भारत में एमएमए फाइटर्स को मंच प्रदान करने के लिए हर तीन महीने पर फाइट नाइट का आयोजन कराएंगे.
एमएमए प्रशंसकों के साथ टाइगर और कृष्णा की मां आयशा श्रॉफ भी आयोजन के दौरान मौजूद रही. उनके आलावा, दिशा पाटनी, अनन्या पांडे, रोहित-रोनित रॉय, समीर सोनी, स्नेहा उलाल, प्रतीक बब्बर, आथिया शेट्टी, सूरज पांचोली और चंकी पांडे ने भी फाइट नाइट का लुत्फ उठाया.
टाइगर, करण जौहर की अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2' में नजर आएंगे. वह श्रद्धा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ 'बाघी-3' में भी काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी उन्ही की तरह फिटनेस के मामले में बेहद सीरीयस रहती हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा उनकी हॉट तस्वीरें फैंस का दिल जीतने के लिए काफी हैं. कृष्णा का सोशल मीडिया अकाउंट देखेंगे तो यहां उन्होंने अपनी काफी हॉट और बल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं.
वहीं टाइगर अपने टैलेंट के साथ साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों मे रहते हैं. टाइगर और अभिनेत्री दिशा पाटनी के रिलेशन की खबरो से फिल्मी गलियारा पटा रहता है.