एक्शन फिल्मों पर टाइगर श्रॉफ ने कहा- कॉमेडी में वरुण धवन-रणवीर सिंह से मुकाबले की हिम्मत नहीं कर सकता
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी पहली बार एक नज़र आई है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'वॉर' की कामयाबी से गदगद हैं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. अब तक इस फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. मारधाड़ से भरी फिल्म 'वॉर' से पहले टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक 'कॉलेज बॉय' के किरदार में कॉमेडी करते नज़र आए थे.
अब टाइगर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके फैंस को उनका वो एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि 'बागी 2' के बाद सीधे वो 'कॉलेज बॉय' के किरदार में नज़र आए, जिसे फैंस ने नापसंद कर दिया. उन्होंने कहा, "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने अपनी लागत ज़रूर वसूल की, लेकिन उतना अच्छा कारोबार नहीं कर पाई जितना हमें उम्मीद थी. मेरे पास कई फीडबैक (स्क्रिप्ट को लेकर) आए. अहमद सर (निर्देशक) और प्रोड्यूसर (साजिद नाडियाडवाला) ने भी मेरी कई सलाह सुनी."
एक्शन फिल्में करने पर ऐसे सवाल उठे की टाइगर सुरक्षित जॉनरा की ही फिल्में कर रहे हैं. इसको लेकर टाइगर ने कहा कि आज के दिन और दौर में सभी इतने प्रतिस्पर्धी हैं कि एक अभिनेता को अपनी ताकत का अधिकतम इस्तेमाल करना ज़रूरी है.
View this post on Instagram
टाइगर ने रणवीर सिंह और वरुण धवन का उदाहरण देते हुए कहा, "जिस जॉनरा की फिल्में मैं कर रहा हूं उससे मैं अपनी पीढ़ी के किसी और अभिनेता के साथ खुद की तुलना नहीं कर सकता. मैं कभी भी वरुण धवन और रणवीर सिंह का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं कर सकता. मैं कभी भी उनकी तरह कॉमेडी नहीं कर सकता. तो ये कहना सही होगा कि मैं अपनी जगह सही हूं. मैं ऐसे रोल्स को चुन रहा हूं, जो मेरे एक्शन की काबिलियत को दिखा सक."
ये भी पढ़ें:हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है 'मिशन मंगल', अक्षय कुमार बोले- फिल्म का जलवा बरकरार रहेगा
'शमशेरा' के सेट से लीक हुआ रनबीर कपूर का लुक, 'संजू' के बाद फिर से कर दिया हैरान
कौन है दिलकश हसीना अश्रिता शेट्टी, जिनपर दिल हार बैठे क्रिकेटर मनीष पांडे, जानिए